तमिलनाडु-केरल के बाद मुंबई पर असर, स्कूल-कॉलेज बंद

Cyclone Ockhi: High tide warning in Mumbai, holiday declared in Schools
तमिलनाडु-केरल के बाद मुंबई पर असर, स्कूल-कॉलेज बंद
तमिलनाडु-केरल के बाद मुंबई पर असर, स्कूल-कॉलेज बंद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। तमिलनाडु और केरल समेत साउथ इंडिया में तबाही मचाने के बाद "ओखी" साइक्लोन अब मुंबई पहुंच चुका है। ओखी की वजह से सोमवार को मुंबई के कई इलाकों में जबरदस्त बारिश हुई। जिस कारण महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को मुंबई समेत कई जिलों के सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। । मौसम विभाग के मुताबिक ओखी तूफान मंगलवार शाम मुंबई से नज़दीक होगा और उसका असर मुंबई और उसके आसपास के इलाकों पर पड़ेगा।


स्कूल-कॉलेजों में मंलवार को छुट्टी

बताया जा रहा है कि ओखी तूफान की वजह से मंगलवार को मुंबई और आसपास के इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है, जिस वजह से एहतियातन के तौर पर सरकार ने स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। महाराष्ट्र सरकार में एजुकेशन मिनिस्टर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया "साइक्लोन ओखी के कारण मौसम खराब रहने की आशंका है। जिसके चलते मुंबई, सिंधुदुर्ग, ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिलों में एहतियात के तौर पर स्कूलों और कॉलेजों में मंगलवार को छुट्टी डिक्लेयर की गई है।"

बचाव और राहत कार्य जारी

ऑफिशियल स्टेटमेंट के मुताबिक केंद्र सरकार ने बचाव और राहत कार्य के लिए 10 कोस्ट गार्ड शिप, 6 विमान, 4 हेलिकॉप्टर और नेवी के 10 जहाजों को लगाया है। अरब सागर के दक्षिण-पश्चिमी और लक्षद्वीप समूह के प्रभावित इलाकों में नौसेना का बचाव और राहत अभियान फिलहाल जारी है। प्रभावित द्वीपों पर मदद पहुंचाने के लिए नेवी के कई वॉरशिप्स तैनात किए गए हैं। इन युद्धपोतों के अलावा निगरानी विमान को भी दिन भर अभियान में लगाया गया है। बता दें कि अब तक 1500 से ज्यादा लोगों को बचाया जा चुका है।

गुजरात की ओर बढ़ रहा ओखी

केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में ओखी तूफान से अब तक करीब 24 लोगों की मौत की खबर है। वहीं 96 लोग लापता बताए जा रहे हैं। अब ये साइक्लोन कोलंबो, कन्याकुमारी, तिरूवनंतपुरम, कोझीकोड, कोच्चि, मुंबई के बाद गुजरात की ओर बढ़ रहा है। इसके मंगलवार देर रात गुजरात के तटों से टकराने के आसार हैं। हालांकि मौसम विभाग ने मंगलवार देर रात गुजरात के तट से टकराते वक्त तूफान के कमजोर पड़ने की संभावना जाहिर की है।

 

 

Created On :   5 Dec 2017 10:29 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story