ओखी बवंडर : अब गुजरात में देगा दस्तक, प्रभावित होंगे कई राज्य

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। समुद्री तूफान "ओखी" ने तमिलनाडु और केरल में तबाही मचाने के बाद गुजरात का रूख कर लिया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटो में ओखी के गुजरात पहुंचने के पूरे आसार है। जिसको देखते हुए राज्य सरकार को पहले ही चेतावनी जारी कर दी कई है। अरब सागर से उठा है यह भयकंर तूफान अब धीरे-धीरे उग्र रूप लेता जा रहा है। इस तूफान के कारण पैदा हो रही हवाएं 150 से 170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है।
लक्षद्वीप से दूर जाकर आ रहा है गुजरात के पास
ओखी का कहर शनिवार को लक्षद्वीप पर बरपा। इस चक्रवाती तूफान के प्रभाव से लक्षद्वीप में तेज हवाओं के साथ हुई भारी बारिश से कई घरों को नुकसान पहुंचा है। बारिश और हवाएं इतनी तेज थी कि उनसे संचार सेवाएं पूरी तरह से ठप पड़ गईं। बता दें कि शनिवार को मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि लक्षद्वीप में अगले 24 घंटे में 120-130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी। जिसके बाद यह तूफान और उग्र रूप ले लेगा, लेकिन मौसम विभाग के साइक्लोन सेंटर के मुताबिक अब यह साइक्लोन लक्षद्वीप से 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दूर हट रहा है। ऐसा अनुमान है कि 3 दिसंबर की सुबह से तूफान अपना प्रभाव कम करना शुरू कर देगा और गुजरात की तरफ मुड़ना शुरू हो जाएगा।
4 दिसंबर को यह तूफान खंभात की खाड़ी की तरफ चल देगा, लेकिन जैसे-जैसे यह गुजरात की तरफ बढ़ेगा, वैसे वैसे इसकी ताकत में कमी आती जाएगी। 4 दिसंबर खत्म होते-होते इसमें चल रही तेज हवाओं की रफ्तार 90 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रह जाएगी, लेकिन इस स्थिति में भी न्यू तूफान भीषण चक्रवात की कैटेगरी में ही रहेगा। इस दौरान उत्तर महाराष्ट्र के कोंकण के इलाकों में समंदर में ऊंची-ऊंची लहरें उठने लगेगी और इसी के साथ समुद्री किनारों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। तूफान का प्रभाव खंभात की खाड़ी से लगे हुए सभी इलाकों में देखा जाएगा।
...अगर गुजरात गया तो दिल्ली होगी प्रभावित
इस समुद्री दानव के गुजरात में दस्तक देने के बाद आस-पास के राज्य भी इससे प्रभावित होंगे। गुजरात के पास पहुंचते ही राजस्थान, पंजाब के साथ-साथ दिल्ली में भी बारिश के होने के पूरे-पूरे आसार हैं। बारिश कितनी होगी, यह तूफान की तीव्रता पर निर्भर करेगा। मौसम विभाग के अनुसार, "ओखी" का बहुत अधिक असर दिल्ली पर नहीं पड़ेगा, लेकिन इसकी वजह से ठंड बढ़ने का अनुमान है। 5 और 6 दिसंबर को हल्की बारिश की संभावना बन रही है।
श्रीलंका में 13 लोगों की मौत
ओखी के चलते श्रीलंका में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश के कारण कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। हालांकि यह चक्रवात श्रीलंका से शनिवार को आगे बढ़ गया। अधिकारियों ने बताया कि देश के कई हिस्सों में तेज हवाओं और बारिश के चलते 77,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। पुलिस के अनुसार अम्बालांगोडा में अस्थायी राहत शिविरों में करीब 4,000 लोग शरण लिए हुए हैं।
1000 मछुआरे लापता
कन्याकुमारी जिले के करीब 1000 मछुआरे लापता हैं। इस बात से नाराज परिजनों ने उनकी तलाश तेज करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि तलाशी और बचाव अभियान में विमानों की मदद ली जाए। बता दें कि ये मछुआरे उस वक्त गहरे समुद्र में थे जब चक्रवात ओखी ने दक्षिणी तमिलनाडु के तट पर दस्तक दी थी।
तमिलनाडु और केरल में मचाई भारी तबाही
तमिलनाडु और केरल में तूफान ओखी ने जबरदस्त तबाही मचाई है। दोनों राज्यों में जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। तूफान की वजह से दोनों राज्यो में मरने वालों के संख्या 13 के पार पहुंच गई है।
Created On :   3 Dec 2017 8:47 AM IST