- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Cyclonic Storm Nisarga India Weather Live Updates Cyclone Alert for Maharashtra Gujarat Rain Forecast Thunderstorm rainfall IMD
दैनिक भास्कर हिंदी: Cyclone Nisarga Update: विकराल हो रहा चक्रवात 'निसर्ग', तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना, कई राज्यों में रेड अलर्ट

हाईलाइट
- 3 जून की दोपहर महाराष्ट्र और गुजरात के तट से टकराएगा चक्रवात
- तूफान निसर्ग के खतरे से निपटने के लिए NDRF की टीमें तैनात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। (Weather/Cyclonic Nisarga Update)। महाराष्ट्र और गुजरात में चक्रवाती तूफान 'निसर्ग' का खतरा मंडरा रहा है। ईस्ट सेंट्रल अरब सागर में बना डिप्रेशन अब डीप डिप्रेशन में बदल गया है। धीरे-धीरे विकराल रूप ले रहा चक्रवाती तूफान अगले 12 घंटों में विकराल हो जाएगा और कल यानी 3 जून की दोपहर महाराष्ट्र और गुजरात के तट से टकराएगा। जिससे कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है। इसके मद्देनजर महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, दमन-दीव और दादरा नगर हवेली में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
Depression over Eastcentral Arabian Sea near lat14.4°N and long 71.2°E about 300 km west-southwest of Panjim (Goa).
— India Met. Dept. (@Indiametdept) June 1, 2020
To intensify into Cyclonic Storm in24 hours. To cross north Maharashtra and south Gujarat coasts bet Harihareshwar(Raigad) and Daman in the afternoon of 03rd June . pic.twitter.com/7HoD9x7vlw
तूफान से तबाही की आशंका को देखते हुए राज्य सरकारों ने तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का आदेश दिया है। निसर्ग के खतरे से निपटने के लिए नेशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स (NDRF) की करीब 23 टीमों को तैनात किया गया है।
Depression over east-central Arabian sea intensified into Deep Depression. To intensify further into a Severe Cyclonic Storm and cross Maharashtra coast during 3rd June afternoon.Cyclone Alert for north Maharashtra south Gujarat coasts: IMD pic.twitter.com/Mj3wb8k72t
— ANI (@ANI) June 2, 2020
मौसम विभाग ने बताया है कि,3 जून की शाम को चक्रवाती तूफान उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिणी गुजरात को पार कर जाएगा जिससे भारी बारिश होने का अनुमान है।
It's very likely to move nearly northwards during next 6
— ANI (@ANI) June 2, 2020
hrs&recurve north-northeastwards thereafter&cross north Maharashtra&adjoining south
Gujarat coast between Harihareshwar (Raigad, Maharashtra) and Daman during the afternoon of 3rd June: IMD https://t.co/PcM2oh9Yn6
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अगले 2 घंटों के दौरान हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हल्की बारिश, उत्तर प्रदेश के एटा, मैनपुरी और आस-पास के क्षेत्रों में आंधी तूफान के साथ बारिश होगी। कई राज्यों में तूफान का असर भी दिखना शुरू हो गया है। गोवा में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है।
Thunderstorm with rain would occur over and adjoining areas of Etah, Mainpuri (Uttar Pradesh) and light rain over Kurukshetra (Haryana) during next 2 hours: India Meteorological Department (IMD) pic.twitter.com/IH6ANDa9e0
— ANI (@ANI) June 2, 2020
IMD के डिप्टी डायरेक्टर जनरल आनंद शर्मा ने बताया, लंबी अवधि के आंकड़ों के अनुसार जुलाई महीने में पूरे भारत में 103% और अगस्त महीने में करीब-करीब 97% बारिश होगी। वहीं चक्रवात को लेकर उन्होंने कहा, 'निसर्ग' का ज्यादा असर दक्षिण गुजरात और उत्तरी महाराष्ट्र में देखने को मिलेगा। इस दौरान 100 से 125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। कुछ इलाकों में भारी और अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। ये अम्फान से कम खतरनाक होगा। 3 जून को इसका ज्यादा असर दिखाई देगा।
Northwest India is going to get 107% of long-term average rainfall, that is a good sign. Central India is going to get around 103%&southern India will get about 102%, while northeast India is going to get 96%: Anand Sharma, Deputy Director-General, India Meteorological Department pic.twitter.com/psebBkRUqj
— ANI (@ANI) June 2, 2020
मुंबई में निसर्ग के लिए जारी अलर्ट के चलते मछुआरे अपनी नावों को लेकर वापस किनारों पर लौट रहे हैं। ।
मुंबई में निसर्ग के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है।एक मछुआरे ने बताया कि सभी मछुआरे अपनी नावों को लेकर वापिस किनारों पर लौट रहे हैं। हम एक दूसरे को जागरुक कर रहे हैं। अभी तो कुछ नहीं लग रहा है पर अगर यहां से तूफान गुजरेगा तो थोड़ा-बहुत झटका तो लगेगा ही। माहिम तट से दृश्य। pic.twitter.com/nJH2GUvZ1z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2020
निसर्ग तूफान का असर भी दिखना शुरू हो गया है। मुंबई महानगरपालिका ने चौपाटी पर खतरे के निशान के तौर पर लाल झंडे के निशान लगाए हैं।
Mumbai: Fishermen return from the sea as they have been cautioned by the authorities not to venture out at sea, in view of impending adverse weather; Visuals from Mahim Beach. #CycloneNisarga pic.twitter.com/Kw5xR7bSrF
— ANI (@ANI) June 2, 2020
चक्रवाती तूफान के खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमें तैनात कर दी गई हैं।
Maharashtra: National Disaster Response Force (NDRF) teams deployed in Palghar conduct survey in the district and take stock of the situation, in view of impending severe cyclone. pic.twitter.com/Uba1CDerAc
— ANI (@ANI) June 2, 2020
चक्रवात के मद्देनजर महाराष्ट्र में एनडीआरएफ टीम तैनात
राज्य द्वारा आवश्यक निवारक कार्यों के लिए गंभीर चक्रवात के मद्देनज़र महाराष्ट्र में एनडीआरएफ टीम तैनात किए गए: राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के महानिदेशक एस.एन. प्रधान pic.twitter.com/oIUWq7XCPA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2020
सरकार ने गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ तटीय इलाकों में तूफान के लिए अलर्ट
सरकार ने गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ तटीय इलाकों में #निसर्ग के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। दृश्य सूरत के तटीय इलाके से। pic.twitter.com/Uf8yGO8Kp1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2020
चक्रवात से निटपने के लिए NDRF की टीम पूरी तरह तैयार
जो निसर्ग चक्रवात आ रहा है उसके लिए महाराष्ट्र में हमारी 10 टीमें तैनात हैं जिसमें हमारे पास हर टीम की जरूरत के हिसाब से नाव दी गई हैं। पेड़ों को काटने के लिए और इमारतें गिरने पर हमारे पास बचाव के सारे औजार हैं।PPEकिट्स,सेनिटाइजर भी है:सचिन नलवाड़े इंस्पेक्टर 5 बटालियन NDRF,मुंबई pic.twitter.com/tsAyLH6JCv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2020
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: शाह ने अरब सागर के ऊपर बन रहे चक्रवात को लेकर बैठक की
दैनिक भास्कर हिंदी: चक्रवात निसारगा 2 दिन में महाराष्ट्र व गुजरात के तटों से टकराएगा
दैनिक भास्कर हिंदी: अरब सागर पर कम दबाव से चक्रवाती तूफान में जल्द तेजी का अंदेशा : आईएमडी
दैनिक भास्कर हिंदी: विपक्षी बैठक में चक्रवात से मौतों, तबाही पर शोक जताया गया
दैनिक भास्कर हिंदी: चक्रवात अम्फान लीची के लिए संजीवनी