भारत में पाकिस्तान से ज्यादा मुस्लिम, फिर भी शांत है : दलाई लामा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज जहां विश्व में चारों ओर हिंसा, गृहयुद्ध, लड़ाईयां आदि व्याप्त हैं, वहीं भारत देश काफी शांत है। भारत पूरी दुनिया को हजारों साल से अहिंसा और शांति का पाठ पढ़ा रहा है, शायद यही वजह है। यह बात धर्मगुरु दलाई लामा ने एक अंग्रेजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कही है। उन्होंने कहा है कि दलाई लामा ने कहा कि भारत में पाकिस्तान से ज्यादा मुस्लिम हैं, फिर भी यहां शांति व्याप्त है। जबकि दोनों ही जगहों के लोग कुरान पढ़ते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत में हमेशा से ही अहिंसा का पाठ पढ़ाता आ रहा है।
इंटरव्यू में दलाई लामा ने भारत की प्राचीन सभ्यता की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि अगर भारत नैतिक शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ता है तो चीन उसके साथ चलना चाहेगा। दलाई लामा ने कहा कि भारतीय सभ्यता ने हमारे जीने के ढंग को बदल दिया है और इस देश की सभ्यता से हमने शांति का पाठ पढ़ा है। दलाई लामा ने आगे कहा कि भारत की शांतिप्रिय सभ्यता को देखते हुए ही मैं ये कहना चाहता हूं कि वो गुरू हैं और हम चेला हैं।
तिब्बत को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले दलाई लामा ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि एक दिन ऐसा भी आएगा जब तिब्बत ही चीन पर राज करेगा। उन्होंने कहा कि भले ही आज राजनीतिक रूप से चीन तिब्बत पर राज कर रहा हो, लेकिन आने वाले समय में इसका उल्टा होगा। आपको बता दें कि हाल ही में दलाई लामा ने तिब्बत को लेकर कहा था कि भले ही चीन का तिब्बत पर कब्जा रहे, लेकिन उस क्षेत्र को विकास की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि चीन की सरकार को तिब्बत सभ्यता और भाषा का आदर करना चाहिए। दलाई लामा ने कहा कि उन्होंने नागासाकी और हिरोसिमा समेत कई युद्ध पीड़ित क्षेत्रों का जायजा लिया, जहां उन्होंने पाया कि समस्या की शुरुआत सेना का प्रयोग करने से होती है।
Created On :   8 Dec 2017 12:50 AM IST