बाल-बाल बची 'दंगल' गर्ल

Dangal star zaira wasim rescued in car accident
बाल-बाल बची 'दंगल' गर्ल
बाल-बाल बची 'दंगल' गर्ल

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. 'दंगल' फिल्म में गीता फोगट के बचपन का किरदार निभाने वाली जायरा वसीम एक हादसे में बाल-बाल बच गई. उनकी कार बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हालांकि जायरा को ज्‍यादा चोटें नहीं आई है. जम्मु कश्मीर पुलिस ने बताया कि 16 वर्षीय जायरा वसीम शुक्रवार देर रात अपने दोस्त आरिफ असलम के साथ जा रही थी तभी डल झील के किनारे बुलेवार्ड रोड पर यह हादसा हुआ. सफेद रंग की स्कॉर्पियो में सवार जायरा की गाड़ी काफी तेज रफ्तार में थी, बुलेवार्ड रोड पर वाहन चालक ने अपना नियंत्रण खोया जिसके बाद गाड़ी रैलिंग से टकरा गई.

गौरतलब है कि कश्‍मीर की जायरा वसीम ने आमिर खान की फिल्‍म 'दंगल' में पहलवान गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाया था. अपने जबरदस्त अभिनय के लिए जायरा ने काफी वाहवाही लूटी थी. दमदार अभिनय के लिए उन्हें इस साल हुए राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों में बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍ट्रेस का राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार भी मिला है.

Created On :   10 Jun 2017 6:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story