- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Danger of his own misdeeds: Police station and police listened due to rebel Delhi Police
दैनिक भास्कर हिंदी: अपनो की दुर्गति का दंगल : बागी दिल्ली पुलिस के चलते थाने-चौकी सूने और रास्ते जाम

हाईलाइट
- अपनो की दुर्गति का दंगल : बागी दिल्ली पुलिस के चलते थाने-चौकी सूने और रास्ते जाम
नई दिल्ली, 5 नवंबर (आईएएनएस)। अपने ही पुलिस कमिश्नर के खिलाफ बागी हुए दिल्ली पुलिस के कर्मियों ने चंद घंटों में ही महकमे के आला-अफसरों को अपनी ताकत का अहसास करा दिया। मगंलवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय घेरे जाते ही कई किलोमीटर तक दिल्ली की सड़कें जाम हो गई। चूंकि पूरी दिल्ली के थानों-चौकियों में तैनात स्टाफ धरना-प्रदर्शन में शामिल होने जा पहुंचे, लिहाजा वहां सब सूना हो गया।
दिल्ली में अपनो को अपनो के ही खिलाफ बगावत पर उतरने की खबर फैलते ही केंद्र सरकार के कान खड़े हो गए। हुक्मरानों को सपने में भी उम्मीद नहीं थी कि तीस हजारी कांड से निपटने में दिल्ली के मौजूदा पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक इस कदर नाकाम साबित होकर हालात को विस्फोटक करवा बैठेंगे, वह भी इस हद तक कि जो हवलदार सिपाही उन्हें कल तक सल्यूट ठोंकते थे, उन्हीं को सड़क से हटाने के लिए अमूल्य पटनायक को खुद ही उनके हाथ-पांव जोड़कर मान-मनौवल करनी पड़ेगी।
दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों के बगावत पर उतर आने की खबर पता चलते ही दिल्ली पुलिस की आवासीय कॉलोनियों में भी कोहराम मच गया। पुलिसकर्मियों के परिवार जो पुलिस मुख्यालय पहुंच सकते थे, वे तो वहां धरने में पहुंच गए। लेकिन नरेला, अलीपुर, विकासपुरी सहित दिल्ली के दूर दराज के जिन इलाकों से पुलिस कॉलोनियों में रहने वाले परिवार दिल्ली पुलिस मुख्यालय नहीं आ पाए, उन्होंने अपने आसपास के ही रास्तों को जाम कर दिया।
मतलब दिल्ली पुलिस कमिश्नर की दो-चार कमजोरियों के चलते गुस्से से बौखलाए पुलिसकर्मियों ने एक ही दिन में (मंगलवार) दिल्ली पुलिस के तमाम आईपीएस हुक्मरानों को समझा-बता दिया कि तुम्हारा हुकम बजाएंगे मगर तुम्हारी नाकामियों के चलते हम सड़क पर मार नहीं खाएंगे। अगर मार खिलवाओगे तो जैसे आज पुलिस मुख्यालय घेर कर तुम्हें बेइज्जती की पीड़ा का अहसास कराया है, ऐसा हम वक्त वक्त पर जब तुम चाहोगे तुम्हें दिखाते-कराते रहेंगे।
दिल्ली के कई थानों और चौकियों में तो सूनेपन का आलम यह था कि वहां एक अदद संतरी सिपाही और ड्यूटी अफसर सब के सब पुलिसकर्मी धरना स्थल पर जा पहुंचे। बाहरी दिल्ली के नरेला-अलीपुर इलाके में पुलिसकर्मियों के परिवारों ने तो राष्ट्रीय राजमार्ग ही जाम कर दिया। सड़क पर जाम का कारण समझते ही भीड़ में शामिल तमाशबीन दिल्ली पुलिस मुखिया को भली-बुरी कहते हुए आगे बढ़ जा रहे थे।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली: आज चलेगी इवन नंबर की गाड़ियां, दूसरे दिन कटे 560 चालान
दैनिक भास्कर हिंदी: जानें क्यों तीस हजारी कांड के 31 साल बाद याद आईं किरण बेदी ?
दैनिक भास्कर हिंदी: पुलिसvsवकील: आज हाईकोर्ट में समीक्षा याचिका दायर करेगी दिल्ली पुलिस
दैनिक भास्कर हिंदी: तीस हजारी कांड : 31 साल बाद सिपाही-हवलदारों को फिर क्यों याद आईं किरण बेदी?