आतंक-रोधी अभियानों पर एनएसजी के लिए निजी विमानों का डेटाबेस तैयार

Database of private aircraft prepared for NSG on counter-terrorism operations
आतंक-रोधी अभियानों पर एनएसजी के लिए निजी विमानों का डेटाबेस तैयार
आतंक-रोधी अभियानों पर एनएसजी के लिए निजी विमानों का डेटाबेस तैयार
हाईलाइट
  • आतंक-रोधी अभियानों पर एनएसजी के लिए निजी विमानों का डेटाबेस तैयार

नई दिल्ली, 7 नवंबर (आईएएनएस)। भारत ने निजी विमानों का एक डेटाबेस बनाया है, जिसका उपयोग देश के किसी भी हिस्से में तत्काल आतंकवाद-रोधी अभियानों के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के आवागमन के लिए किया जा सकता है।

यह निर्णय आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

सरकार ने सुरक्षा बलों को निर्देश दिया है कि कुशल और त्वरित आंदोलनों के लिए उपयुक्त सभी निजी विमानों के डेटा बेस को एकत्रित किए जाए और आपातकालीन परिस्थितियों में आवश्यक होने पर एनएसजी द्वारा आंदोलन के लिए इसका उपयोग किया जाए।

सूत्रों का कहना है कि इस कदम से एनएसजी को देश भर में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तुरंत कदम बढ़ाने में मदद मिलेगी।

एनएसजी की भूमिका तेजी से एक्शन लेकर अटैक करने की होती है।

सूत्र के अनुसार, देश की किसी भी हिस्से में आतंकवाद के सभी पहलुओं से निपटने में सुरक्षा बल की विशिष्ट भूमिका है।

सूत्र ने कहा कि देश ने देखा था कि 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के दौरान एनएसजी को विमान प्राप्त करने के लिए हवाईअड्डे पर आठ घंटे तक इंतजार करना पड़ा था। सरकार अब उसी गलती को दोहराना नहीं चाहती है और सुरक्षा तंत्र को उन्नत करने के लिए सभी प्रयास कर रही है।

मुंबई में एनएसजी को कार्रवाई करने में देरी हुई थी, जब 26 नवंबर, 2008 को पाकिस्तान आधारित आतंकवादियों ने हमले को अंजाम दिया था।

इस घटना के बाद से सरकार ने सुरक्षा उपायों को उन्नत करने के लिए कई निर्णय लिए हैं।

एकेके/एसजीके

Created On :   7 Nov 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story