दाऊद की धमकी- अंजली दमनिया को कहा BJP नेता के खिलाफ वापस लें केस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा नेता एकनाथ खड़से के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली सामाजिक कार्यकर्त्ता अंजली दमनिया का आरोप है कि उन्हें पाकिस्तान से दाऊद ने फोन कर धमकी दी है। अंजलि का कहना है कि शुक्रवार रात को उन्हें फोन आया और कहा गया कि वह खड़से के खिलाफ दायर केस वापस लें। ये जानकारी अंजलि ने ट्वीट कर दी।
पाकिस्तान का है नम्बर
अंजली का आरोप है कि जिस नम्बर से फोन आया वो पाकिस्तान का नम्बर है। उनका मानना है कि यह नम्बर दाऊद इब्राहीम का है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर वह मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से और राज्य महिला आयोग से भी बात की है। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि संयुक्त पुलिस आयुक्त इस मामले की जांच गंभीरता से करेगा।
ट्रू कॉलर पर दिखा दाऊद का नाम
अंजलि दमानिया ने बताया कि जब उन्हें इस नंबर (922135871719) से फोन आया तो ट्रू कॉलर पर "दाऊद 2" करके नाम आ रहा था। हालांकि अंजलि दमानिया के आरोप की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन अंजलि का कहना है कि मुंबई के पुलिस आयुक्त ने उन्हें कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। वहीं अंजलि ने ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी अपील की है कि वे इस मामले में कार्रवाई करें।
क्या है एकनाथ खड़से मामला
दरअसल 2014 में एक संदिग्ध जमीन सौदे को लेकर भाजपा नेता एकनाथ खड़से का नाम आया था। उन पर ठेकेदारों को करोड़ों का फायदा पहुंचाने का आरोप लगा था। जिसके बाद खड़से ने राजस्व मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। इस मामले की जांच अभी चल रही है।
Created On :   24 Sept 2017 1:28 PM IST