दाऊद का भाई इकबाल कासकर 13 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर की न्यायिक हिरासत 13 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी गई है। अदालत ने कासकर के साथ दो अन्य को 13 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट" और वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा की अगुवाई वाली एक टीम ने 18 सितंबर को मध्य मुंबई के नागपाड़ा इलाके के एक मकान से कासकर को हिरासत में लिया था। कासकर पर आरोप है कि वो दाऊद इब्राहिम के नाम पर धमकियां देकर कारोबारियों से मोटी रकम की मांग करता था।
साल 2013 से ही जबरन वसूली की धमकियों का सामना कर रहे एक बिल्डर ने कासकर के खिलाफ शिकायत दाखिल की थी। कसरवडावली पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 384, 386 और 34 के तहत मामला दर्ज़ किया गया था। साल 2003 में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से वापस भेज दिए गए कासकर के बारे में कहा जाता है कि वो शहर में अपने भाई का रियल एस्टेट कारोबार संभालता था।
Created On :   1 Oct 2017 10:47 PM IST