दाऊद के गुर्गे ने उद्धव से बात करने को मोतीश्री में किया फोन
- दाऊद के गुर्गे ने उद्धव से बात करने को मोतीश्री में किया फोन
मुंबई, 6 सितंबर (आईएएनएस)। भगोड़े माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम कास्कर का सहयोगी होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने मोतीश्री में फोन किया और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात कराने को कहा। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर अनिल परब ने कहा, कॉलर की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं है। उसने कम से कम दो बार मोतीश्री में फोन किया। कॉलर ने सीएम के बांद्रा ईस्ट स्थित निजी आवास में शनिवार को फोन किया और कहा कि वह ठाकरे से बात करना चाहता है।
उन्होंने रविवार शाम मीडिया से कहा, हमने मामले में जरूरी कदम उठाने के लिए मुंबई पुलिस को फोन किया। पुलिस कॉलर की पहचान का पता लगाएगी और मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए जो भी जरूरी होगा, वह कदम उठाएगी।
परब ने हालांकि स्पष्ट तौर पर इस बात से इनकार कर दिया कि कॉलर ने सीएम आवास को उड़ाने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हुई है।
गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि सरकार ने मामले पर गंभीरता से संज्ञान लिया है और सीआईडी को मामले की तफ्तीश करने के लिए कहा गया है।
आरएचए/एसजीके
Created On :   6 Sept 2020 10:30 PM IST