दक्षिण दिल्ली में 12 साल के बच्चे का शव मिला
- पुलिस ने शनिवार को कहा कि मृतक की पहचान आया नगर निवासी शुभम कुमार के रूप में हुई है
- जिसका शव आयानगर में अर्जनगढ़ वायुसेना अड्डे के पीछे जंगल में एक तालाब से बरामद हुआ
- दक्षिण दिल्ली के अर्जनगढ़ वायुसेना अड्डे के पीछे एक तालाब से 12 साल के एक बच्चे का शव बरामद हुआ
पुलिस ने शनिवार को कहा कि मृतक की पहचान आया नगर निवासी शुभम कुमार के रूप में हुई है, जिसका शव आयानगर में अर्जनगढ़ वायुसेना अड्डे के पीछे जंगल में एक तालाब से बरामद हुआ।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) विजय कुमार ने कहा, शुक्रवार शाम शुभम के पिता मदन लाल गोठवाल ने पुलिस को सूचित किया कि उनका बेटा स्कूल से घर नहीं लौटा है। उसके बाद आसपास के इलाकों में खोज-बीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। शनिवार सुबह 8.30 बजे कुमार का शव एक राहगीर ने देखा।
पुलिस ने कहा कि बच्चे का स्कूल बैग और यूनिफार्म तालाब के बाहर पड़ा पाया गया। उसके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं था।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, शव को एम्स के शवगृह में रखा गया है, रविवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा। प्रथमदृष्ट्या लगता है कि बच्चा तालाब में डूब गया और खुद को बचा नहीं सका।
पुलिस ने कहा कि शुभम कक्षा छह का छात्र था और उसके पिता राजस्थान के टोंक के निवासी थे और आयानगर में एक राजगीर के रूप में काम करते थे।
--आईएएनएस
Created On :   3 Aug 2019 10:00 PM IST