उप्र : गन्ने के खेत में अज्ञात युवक का शव मिला
फतेहपुर, 22 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र की पुलिस ने खूटा गांव के पास गुरुवार को खून से लथपथ एक अज्ञात युवक का शव गन्ने के खेत से बरामद किया है। उसकी धारदार हथियार से हत्या किए जाने की आशंका है।
बिंदकी के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) अभिषेक तिवारी ने शुक्रवार को बताया, गुरुवार को दोपहर खूटा गांव के पास सड़क किनारे गन्ने के खेत से करीब 28 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है। प्रथमदृष्ट्या लगता है कि धारदार हथियार से उसकी हत्या कर शव गन्ने के खेत में छिपाया गया है।
उन्होंने बताया, कुछ राहगीर सड़क पर फैले खून को देख कर गन्ने के खेत में घुसे, जहां शव पड़ा था। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है।
उन्होंने बताया, इस संबंध में एक मुकदमा दर्ज कर शिनाख्त के लिए शव को शव गृह में रखा गया है और घटना की जांच आरंभ कर दी गई है।
Created On :   22 Nov 2019 12:30 PM IST