बैंक खाते को आधार से लिंक करने की डेडलाइन बढ़ी, अब ये होगी लास्ट डेट

By - Bhaskar Hindi |14 Dec 2017 3:02 AM IST
बैंक खाते को आधार से लिंक करने की डेडलाइन बढ़ी, अब ये होगी लास्ट डेट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बैंक खाते को आधार से लिंक करने की डेडलाइन बढ़ा दी है। डेडलाइन को 31 मार्च 2018 कर दिया गया है। हालांकि इसमें भी नए खाता धारकों को थोड़ी राहत मिल सकती है। क्योंकि सरकार आधार से बैंक खाते को जोड़ने के लिए 31 मार्च या ग्राहक द्वारा बैंक में खोले गए खाते की छह माह की अवधि जो भी बाद में हो, उसे डेडलाइन मानेगी। बता दें कि पहले बैंक खाते को आधार से जोड़ने के लिए 31 दिसंबर तक की डेडलाइन तय की गई थी लेकिन इस पर सुप्रीम कोर्ट के सख्त रुख के चलते सरकार ने इसकी डेडलाइन में यह राहत दी है।
फिलहाल विभन्न सरकारी योजनाओं और सर्विसेस के लिए यह है आधार लिंकिंग की डेडलाइन
- मोबाइल नम्बर को आधार से लिंक करने की अंतिम तारीख : 6 फरवरी 2018
- PAN कार्ड को आधार से लिंक करने की अंतिम तारीख : 31 मार्च 2018
- बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने की अंतिम तारीख : 31 मार्च 2018 या बैंक में खोले गए खाते की छह माह की अवधि जो भी बाद में हो।
- इंश्योरेंस पॉलिसी को आधार से लिंक करने की डेडलाइन : 31 दिसंबर 2017
- डीमेट अकाउंट को आधार से लिंक करने की डेडलाइन :31 दिसंबर 2017
- क्रेडिट कार्ड आधार से लिंक करने की डेडलाइन : 31 दिसंबर 2017
- पोस्ट आफिस योजनाएं : 31 दिसंबर 2017
- नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट अकाउंट : 31 दिसंबर 2017
- पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट : 31 दिसंबर 2017
- किसान विकास पत्र अकाउंट : 31 दिसंबर 2017
- कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्टूडेंट के लिए सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप योजना : 31 दिसंबर 2017
- प्रधानमंत्री उज्जवला योजना सब्सिडी के लिए : 31 दिसंबर 2017
- कर्मचारी पेंशन स्कीम : 31 दिसंबर 2017
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना : 31 दिसंबर 2017
- म्यूचअल फंड इन्वेस्टमेंट से आधार लिंक की डेडलाइन : अनिश्चितकालीन समय के लिए स्थगित
Created On :   13 Dec 2017 6:07 PM IST
Next Story