पौड़ी बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 33

Death toll in Pauri bus accident rises to 33
पौड़ी बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 33
उत्तराखंड पौड़ी बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 33
हाईलाइट
  • उपचार के दौरान तीन लोगों ने दम तोड़ दिया है।

डिजिटल डेस्क, कोटद्वार। पौड़ी बस हादसे में मरने वाले की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब मृतकों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है। अभी भी कुछ बारातियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिनका उपचार कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में चल रहा है। बुधवार को कोटद्वार की स्थानीय विधायक और उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने हॉस्पिटल में पहुंचकर उपचार करा रहे घायलों का हाल भी जाना है।

वहीं,इस हादसे में रेस्क्यू टीम ने खाई से 30 शवों को निकाला था। वहीं, गंभीर रूप से घायल 20 लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें कोटद्वार हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। जहां आज उपचार के दौरान तीन ने दम तोड़ दिया है।

कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में उपचार करा रहे घायलों से विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों से बात की और घायलों को सभी सुविधाएं देने के निर्देश दिये। साथ ही आज सुबह ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भी कोटद्वार बेस हॉस्पिटल पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने घायलों से मिलकर उनका हालचाल जाना था।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   5 Oct 2022 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story