ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख ने कहा कि गाय राष्ट्रीय पशु घोषित हो

Declare cow the national animal, says chief imam of All India Imam Organisation
ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख ने कहा कि गाय राष्ट्रीय पशु घोषित हो
ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख ने कहा कि गाय राष्ट्रीय पशु घोषित हो

डिजिटल डेस्क,अहमदाबाद। देश में आए दिन गायों को लेकर उठ रहे विवादों के बीच ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन (AIIO) के प्रमुख उमर अहमद इल्यासी ने बुधवार को "षष्टिपूर्ति महोत्सव" में कहा कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाना चाहिए। इस समारोह में इल्यासी ने कहा कि हिंदुओं में पवित्र माने जाने वाली गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाना चाहिए।

इल्यासी ने दिल्ली से जुड़े एक किस्से को याद करते हुए कहा, "दो साल पहले एक जैन परिवार और एक मुस्लिम परिवार पड़ोसी थे। बकरीद के समय जैन परिवार दस दिन के लिए घर छोड़ देते थे क्योंकि मुस्लिम परिवार उस दिन बकरे की कुर्बानी देता था। जब मुझे इस बारे में पता चला तो मैंने मुस्लिम परिवार से कहा कि मानव धर्म हमें कहता है कि हमारे धार्मिक व्यवहारों से हमारे पड़ोसी को तकलीफ नहीं होनी चाहिए। उसके बाद मुस्लिम परिवार ने बकरीद पर बाहर जाकर कुर्बानी देना शुरू कर दिया, ताकि जैन परिवार की भावनाएं आहत ना हों।"

साथ ही इल्यासी ने कहा, साबरमती नदी बहुत साफ है। गंगा और यमुना जैसी नदियों को साबरमती नदी जितना साफ किया जाना चाहिए। ना सिर्फ इन दोनों नदियां, बल्कि सभी नदियों को साबरमती की तरह साफ किया जाना चाहिए।

Created On :   31 Aug 2017 11:27 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story