धनशोधन मामले में दीपक तलवार को जमानत
नई दिल्ली, 1 मई (आईएएनएस)। कॉरपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार को बड़ी राहत देते हुए, दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को धनशोधन के एक मामले में उसे जमानत दे दी।
राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहर ने उसे कुछ शर्तो के साथ जमानत दी, जिसमें वह मामले के गवाह को प्रभावित करने, जांच में बाधा पहुंचाने का काम नहीं करेगा और जांच में सहयोग करेगा।
तलवार ने इस आधार पर जमानत मांगी थी कि उसे हिरासत में रखने से किसी उद्देश्य की पूर्ति नहीं होगी। उसने कहा कि जांच पहले ही खत्म हो चुकी है और इस बात की कोई उम्मीद नहीं है कि जांच में बाधा उत्पन्न की जाए।
आरोपी ने कहा कि मामले के सबूत की प्रकृति दस्तावेजी है और पहले से ही जांच एजेंसी के पास है।
ईडी ने हालांकि अदालत से कहा कि अगर आरोपी को जमानत दी जाएगी तो, वह न्याय की जद से बाहर जा सकता है। एजेंसी ने कहा कि गिरफ्तारी से पहले वह फरार था और दुबई से उसे लाया गया था।
Created On :   1 May 2020 9:30 PM IST