रक्षा मंत्री-सेना प्रमुख ने दी शहीद कैप्टन कपिल कुंडू को श्रद्धांजलि

रक्षा मंत्री-सेना प्रमुख ने दी शहीद कैप्टन कपिल कुंडू को श्रद्धांजलि
रक्षा मंत्री-सेना प्रमुख ने दी शहीद कैप्टन कपिल कुंडू को श्रद्धांजलि
रक्षा मंत्री-सेना प्रमुख ने दी शहीद कैप्टन कपिल कुंडू को श्रद्धांजलि

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की नापाक फायरिंग में शहीद हुए भारतीय सेना के कैप्टन कपिल कुंडू का पार्थिव शरीर सोमवार शाम दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंचा। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत व सेना के कई अफसरों ने तिंरगे में लिपटे कैप्टन के पार्थिव शरीर पर पुष्प च्रक अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। गौरतबल है कि रविवार को पाकिस्तान ने बॉर्डर पर एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन कर फायरिंग की थी। इस फायरिंग में इंडियन आर्मी के 4 जवान शहीद हो गए, जिसमें 23 साल के कैप्टन कपिल कुंडू भी शामिल थे।


10 फरवरी को मनाने वाले थे बर्थडे

पाकिस्तान की इस नापाक फायरिंग में 23 साल के कैप्टन कपिल कुंडू ने भी अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। गौरतलब है कि गुरुग्राम के पटौदी इलाके के रहने वाले कैप्टन कुंडू 10 फरवरी को अपना 23वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही शहीद हो गए। परिवार वाले भी उनके जन्मदिन को लेकर खासा उत्साहित था। वो उनके जन्मदिन को अलग तरीके से सेलिब्रेट करना चाहते थे।

 

कैप्टन कपिल को कविताएं लिखने का बड़ा शौक था। वह अपनी बहनों को अपनी दिल की बातें कविताओं के जरिए बयां किया करते थे। कपिल  हर बार परिजनों को सरप्राइज देने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे। उनकी शहादत से पहले अपने दोस्तों को भेजी आखिरी कविता सामने आई है। जिसमें देशभक्ति कूट-कूट कर भरी है। 

 

अपने लहू से सिंचा है उन परवानों ने,
यूंही नहीं ये वादियां जन्नत कहलाती हैं
आज भी खड़ी है रुह-ए-आशिक़ इन सरहदों पे,
आज़माना है किसी को अपना ज़ोर तो आए
पूछा खुदा ने काफी कत्ल किए हैं उस जहां ने,
बोला, आशिक-ए-वतन हूं गुनाहों की हर सज़ा मंजूर है
करके नम अपने चशम, बोले निज़ाम ए आलम,
ऐसे दलेर आशिक से पहली दफा पाला पड़ा है
बोला, खुदा कतार बहुत लंबी है अभी आने वालों की,
कमी नहीं है मेरे मुल्क में उसपर मर मिटने वालों की


"जिंदगी लंबी नहीं, बड़ी होनी चाहिए"

23 साल की उम्र में देश के लिए अपनी जान देने वाले कैप्टन कुंडू ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर फिल्म आनंद का मशहूर डॉयलाग डाल रखा था कि "जिंदगी लंबी नहीं, बड़ी होनी चाहिए"। असल जिंदगी में भी कैप्टन कुंडू ने वो डॉयलाग चरितार्थ कर दिया। 


जिंदादिल इंसान थे कपिल

कैप्टन कुंडू के परिवार में मां, एक अविवाहित बहन और दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है। कैप्टन की शहादत की खबर लगते ही उनके घर लोगों को जमावड़ा शुरू हो गया। उनके परिजनों का कहना है कि कपिल काफी जिंदादिल इंसान थे। वो शुरू से ही सेना में जाने की बात करते थे। पति की मौत के बाद उनकी मां सुनीता ने भी उनके इस फैसले में उनका पूरा साथ दिया। परिजनों ने कहा कि वो हमेशा देश के लिए कुछ कर गुजरने की बातें करते रहते थे।

Created On :   5 Feb 2018 9:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story