रक्षामंत्री राजनाथ पहुंचे लखनऊ, विकास कार्यो का लिया जायजा

Defense Minister Rajnath reached Lucknow, review of development works
रक्षामंत्री राजनाथ पहुंचे लखनऊ, विकास कार्यो का लिया जायजा
रक्षामंत्री राजनाथ पहुंचे लखनऊ, विकास कार्यो का लिया जायजा
हाईलाइट
  • रक्षामंत्री राजनाथ पहुंचे लखनऊ
  • विकास कार्यो का लिया जायजा

लखनऊ, 30 नवंबर (आईएएनएस)। देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचे। उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजधानी में चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित विभागों के अफसर भी उनके साथ रहे।

रक्षामंत्री का काफिला सबसे पहले आउटर रिंग रोड पर पहुंचा। यहां उन्होंने विकास कार्यो का निरीक्षण किया।

राजनाथ सिंह लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाईअड्डे पर पहुंचे तो उनका स्वागत करने मंत्री महेंद्र सिंह, बृजेश पाठक, मेयर संयुक्ता भाटिया समेत तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इसके बाद रक्षामंत्री किसान पथ के रेल ओवरब्रिज पर रुके। यहां विधायक अविनाश त्रिवेदी ने रक्षामंत्री का स्वागत किया। रेलवे अधिकारी चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर एसएन सप्रा ने राजनाथ सिंह को रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर से निकलने वाले ट्राई के बारे में जानकारी दी। इस दौरान रक्षामंत्री ने 11 किलोमीटर लंबे किसान पथ का निरीक्षण किया।

वह टेढ़ी पुलिया भी जाएंगे, फिर लाल कुआं होते हुए मीना बेकरी फ्लावर का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद राजनाथ सिंह अपने सरकारी आवास पर लौटेंगे। यहां पर वह नेताओं और आम लोगों से मुलाकात करेंगे। उनका देर रात तक व्यस्त कार्यक्रम है।

गौरतलब है कि रक्षामंत्री राजनाथ के दिशा-निर्देश पर ही लखनऊ में दो महत्वपूर्ण फ्लाईओवर का निर्माण कराया गया था, जिसका कुछ दिनों पहले ही लोकार्पण हुआ था। उस मौके पर राजनाथ सिंह वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। राजधानी में कई विकास कार्य काफी तेजी से चल रहे हैं, जिनकी समय-समय पर मॉनिटरिंग होने से कई प्रोजेक्ट पूरे होने जा रहा है।

वीकेटी/एसजीके

Created On :   30 Nov 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story