दिल्ली: गारमेंट के गोदाम में लगी आग, 2 मजदूरों की जलने से मौत

दिल्ली: गारमेंट के गोदाम में लगी आग, 2 मजदूरों की जलने से मौत


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के कैलाश नगर में मौजूद एक गारमेंट के गोदाम में अचानक आग लग गई। रविवार की रात को लगी ये आग इतनी भयानक थी कि इसकी चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई है।

ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग देखते ही देखते पहले और दूसरे माले तक पहुंच गई और पूरी इमारत जलने लगी। आग लगने की वजह से फैक्टरी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया है कि फायर ब्रिगेड वालों को ये पता ही नहीं था कि आग लगने की लोकेशन कहां है और वो लोग कैलाश नगर के बारे में पूछते रहे।

चश्मदीदों का कहना है कि फायर ब्रिगेड के देरी से आने की वजह से आग ने जोर पकड़ लिया और सबकुछ जलकर खाक हो गया। गारमेंट के इस गोदाम में अचानक आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। फिलहाल दोनों मृतकों की अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई है और इसकी जांच की जा रही है।      

Created On :   23 April 2018 1:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story