दिल्ली: दो दिन में 36 गायों की मौत सरकार कराएगी जांच

Delhi: 36 cows died in two days,Delhi government will investigate the incident
दिल्ली: दो दिन में 36 गायों की मौत सरकार कराएगी जांच
दिल्ली: दो दिन में 36 गायों की मौत सरकार कराएगी जांच
हाईलाइट
  • गोशाला की केयर टेकर नही देती ध्यान।
  • दिल्ली दो दिन में 36 गायों की मौत।
  • सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गोरक्षा को लेकर देशभर से हिंसा की खबरे आम हो गई हैं। सड़क से लेकर संसद तक गौ हत्या से जुड़ी मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर बहस चल रही है। इस बीच देश की राजधानी दिल्ली से दो दिन में 36 गायों की मौत की घटना सामने आई है। राजधानी के छावला इलाके के घुमनहेडा गांव में आचार्य सुशील कुमार गोसदन ट्रस्ट की गोशाला में दो दिन में 36 गायों की मौत हो चुकी है। दिल्ली सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच के आदेश दे दिए हैं। पशुचिकित्सकों की टीम मामले की जांच के लिए गठित कर दी गई है, साथ ही सभी गायों का पोस्टमार्टम भी किया जाएगा।


 

गायों की मौत का जिम्मेदार कौन?
जिस गोशाला में यह पूरी घटना हुई वो करीब 9 एकड़ में फैली हुई है। आचार्य सुशील कुमार गोसदन ट्रस्ट गोशाला में करीब 2000 से 2500 के करीब गाय रहती हैं। यहां काम करने वाले सलीम ने कहा कि गोशाला में ना तो पर्याप्त चारा है और ना ही पानी की ठीक-ठाक व्यवस्था है। वहीं चौकाने वाली बात ये है की इतनी बड़ी संख्या में गाय होने के बाद भी यहां ट्रस्ट की तरफ से कोई डॉक्टर नहीं रखा गया है। इतनी बड़ी संख्या में गायों की मौत होने से ट्रस्ट की लापरवाही सामने आई है, इन मौतों का असली जिम्मेदार कौन है ये तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा।

केयर टेकर नही देती ध्यान
गोशाला में काम करने वाले लोगों की माने तो गुरुछाया नाम की महिला इस गोशाला की केयरटेकर है, लेकिन वो कभी-कभी ही गौशाला आती हैं। केयर टेकर गुरुछाया को जब घटना की जानकारी दी गई तो उसने कर्मचारीयों को चुप रहने की हिदायत दे डाली। वहीं नियम के अनुसार गायों के शव को एमसीडी को ले जाना चाहिए था लेकिन कोई नहीं आया। 

Created On :   27 July 2018 11:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story