दिल्ली : एटलस साइकिल कंपनी की मालकिन का शव लटका मिला

Delhi: Atlas Cycle Companys mistresss body found hanging
दिल्ली : एटलस साइकिल कंपनी की मालकिन का शव लटका मिला
दिल्ली : एटलस साइकिल कंपनी की मालकिन का शव लटका मिला
हाईलाइट
  • दिल्ली : एटलस साइकिल कंपनी की मालकिन का शव लटका मिला

नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। मशहूर साइकिल कंपनी एटलस के को-प्रमोटर की पत्नी नताशा कपूर का शव संदिग्ध हालात में यहां उनके आवास में पंखे से झूलता हुआ मिला है। नई दिल्ली जिले के औरंगजेब लेन स्थित कोठी में यह घटना मंगलवार दोपहर बाद की है। घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड मिला है।

पुलिस के मुताबिक, चूंकि जिस कमरे में शव लटका मिला, उसका दरवाजा खुला हुआ था। इसलिए फिलहाल तफ्तीश पूरी होने से पहले किसी अंतिम निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता है। आत्महत्या के साथ-साथ पुलिस अन्य तमाम संभावित बिंदुओं की भी पड़ताल कर रही है।

नई दिल्ली जिला पुलिस के मुताबिक, इस घटना की जांच तुलगल रोड थाना पुलिस कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, नताश कपूर (57) संयुक्त परिवार में औरंगजेब लेन वाली कोठी में रहती थीं। मंगलवार दोपहर के वक्त उन्होंने खाना नहीं खाया। इस पर उनके बेटे सिद्धार्थ कपूर ने मोबाइल कॉल किया। जबाब न मिलने पर परिवार वालों ने उन्हें कोठी में तलाशना शुरू किया। तलाशी के दौरान कोठी के ही एक कमरे में नताशा कपूर का शव पंखे से झूलता मिल गया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को प्राथमिक छानबीन में मौके से एक सुसाइड नोट मिला। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बरामद सुसाइड नोट की हैंड-राइटिंग नताशा कपूर की ही है। सुसाइड नोट के मजमून के हिसाब से नताशा कपूर ने आत्महत्या की है।

तफ्तीश के दौरान ही पुलिस को पता चला कि नताशा का शव जिस कमरे में पंखे से झूलता मिला, उसका दरवाजा खुला हुआ था।

नई दिल्ली जिला पुलिस के एक आला-अफसर के मुताबिक, प्रथम ²ष्टया और मौके से बरामद सुसाइड नोट से मामला भले ही आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन कमरे का दरवाजा खुला मिलना भी सवाल खड़े करता है। अधिकांश मामलों में जब कोई शख्स आत्महत्या करता है तो वह परिवार वालों से छिपने की कोशिश करता है। नताशा के कमरे का दरवाजा किन परिस्थितियों में खुला मिला? इसकी भी पड़ताल के बाद ही कुछ ठोस कहा जा सकेगा।

तुगलक रोड थाना पुलिस के एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर आईएएनएस को बताया, शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार वालों के हवाले कर दिया गया। परिजनों ने बुधवार को लोधी रोड स्थित शमशान घाट पर नताशा कपूर के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

नई दिल्ली जिला पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, घटना के समय घर में कई लोग मौजूद थे। इसके बाद भी नताशा कपूर को दिन के वक्त आत्महत्या करने का मौके कैसे मिल गया? इसकी भी पड़ताल की जा रही है।

घटना क्या सीधे-सीधे आत्महत्या की है? अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, फिलहाल ठोस तरह से इस पर टिप्पणी करना मुश्किल है। हैंड राइटिंग रिपोर्ट, परिवार वालों से डिटेल पूछताछ और नताशा ने कमरे का दरवाजा क्यों खुला छोड़ा होगा? इन सवालों के जबाब के बाद ही घटना की सही वजह सामने आ पाएगी।

पुलिस के अनुसार, नताशा कपूर के पति संजय कपूर देश की मशहूर साइकिल कंपनी एटलस के को-प्रमोटर हैं। फिलहाल परिवार वाले पुलिस को परेशानी के इस आलम में कुछ विशेष बता पाने की हालत में नहीं हैं। इसलिए पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट हाथ में आने के बाद ही आगे की तफ्तीश करने की सोच रही है। तब तक नताशा कपूर के सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग रिपोर्ट भी पुलिस को हासिल हो चुकी होगी।

Created On :   22 Jan 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story