दिल्ली में डेंटिस्ट के घर CBI छापा, मुश्किल में केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन

delhi cbi raid and recovered documents who connected from health minister satyendar jain
दिल्ली में डेंटिस्ट के घर CBI छापा, मुश्किल में केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन
दिल्ली में डेंटिस्ट के घर CBI छापा, मुश्किल में केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी सरकार और उसके सीएम केजरीवाल की मुश्किलें हैं कि थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। इस बार वे अपने ही स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के कारण फंसते नजर आ रहे हैं। बता दें कि CBI ने दिल्ली डेंटल काउंसिल के रजिस्ट्रार ऋषि सिंह और वकील प्रदीप शर्मा को शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया। इनकी गिरफ्तारी ने सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

इस मामले में बड़ी बात यह है कि भ्रष्टाचार मामले में CBI ऋषि सिंह और प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार करने के बाद एक लॉकर की तलाशी ली। जिसमें CBI को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। इन सभी दस्तावेजों में करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी के कागज और चेक बुक शामिल हैं। बस यही महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं, जो सूत्रों के अनुसार कहीं ना कहीं केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से जुड़े हुए हैं।

CBI सूत्रों की मानें तो छापे के दौरान टीम को सत्येंद्र जैन की तीन संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं। इनमें 12 बीघा 2 बिस्वा, 8 बीघा 17 बिस्वा जमीन और 14 बीघा जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी से जुड़े दस्तावेज हैं। ये जमीनें दिल्ली के केराला गांव की बताई जा रही हैं। इसके अलावा 24 लाख कैश, आधा किलोग्राम सोना, 2 करोड़ रुपये की डिपॉजिट स्लिप और करोड़ों रुपयों के लेनदेन से जुड़े 41 चेक बुक भी मिले हैं।


मगर अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि छापे के दौरान मिले कैश और गोल्ड सत्येंद्र जैन के हैं या नहीं, लेकिन चेक और डिपॉजिट स्लिप उन्हीं की बताई जा रही है। CBI सूत्रों ने आशंका जताई है कि सत्येंद्र जैन के घर पर छापेमारी के दौरान तलाशी ली जा रही थी, तभी उन्होंने अपनी संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज, कैश और चेक ऋषि राज के लॉकर में रखवा दिए होंगे, जो अब बरामद हुए हैं।

गौरतलब है कि डॉ. ऋषि राज और प्रदीप शर्मा पर एक ब्‍लैक लिस्‍ट कंपनी को फिर से काम देने के ऐवज में 4.73 लाख रुपए रिश्‍वत लेने का आरोप है। दोनों को रिश्‍वत लेने के मामले में गिरफ्तार भी किया गया था। इसी मामले में जब CBI ने डॉ. ऋषि के घर पर छापा मारा तो उसके घर से 41 चेक बुक और 3 संपत्तियों के दस्‍तावेज बरामद हुए। साथ ही दो करोड़ कैश जमा कराने की रसीद भी बरामद हुई है। सूत्रों के अनुसार बरामद कुछ दस्तावेजों पर दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन और उनकी पत्‍नी के नाम लिखा हुआ है।

Created On :   4 Feb 2018 10:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story