AAP vs Chief Secretary : राजनाथ ने मंगाई रिपोर्ट, कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्य सचिव और AAP विधायकों के बीच हुई हाथापाई का मामला गरमाता जा रहा है। इस मामले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस, केजरीवाल सरकार पर आक्रामक रूख अख्तियार किए हुए है। एक और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस घटना को AAP का नक्सलवाद करार दिया है तो वहीं कांग्रेस नेता अजय माकन ने इस मामले के बाद सीएम केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की है। उधर, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर से इस पूरी घटना पर रिपोर्ट मांगी है। इन सब के बीच AAP नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मुख्य सचिव के तमाम आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है।
AAP का शहरी नक्सलवाद : मनोज तिवारी
AAP विधायकों द्वारा मुख्य सचिव के साथ मारपीट की घटना पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि यह AAP का शहरी नक्सलवाद है। उन्होंने कहा, "आम आदमी पार्टी के गुंडों का यह एक शर्मनाक कृत्य है। इस मामले में सीएम केजरीवाल के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच हो, साथ ही आरोपी विधायकों को निलंबित किया जाना चाहिए।
इस्तीफा दे केजरीवाल : अजय माकन
कांग्रेस नेता अजय माकन ने इस घटना की आलोचना करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल को मुख्य सचिव से माफी मांगने को कहा है। अजय माकन ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा है कि सीएम के सामने चीफ सेक्रेटरी को पीटना एक नीच कृत्य है और इसका मकसद सरकार की नाकामियों की तरफ से ध्यान हटाना है।
गृहमंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
मुख्य सचिव द्वारा घटना की शिकायत के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय एक्शन मोड में आ गया है। गृह मंत्रालय ने दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर से इस घटना पर रिपोर्ट मांगी है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मसले पर कहा है कि दिल्ली सरकार के चीफ सेक्रेटरी से हुई मारपीट की घटना निंदनीय है। नेताओं द्वारा अधिकारियों के साथ इस तरह का व्यवहार पीड़ा पहुंचा रहा है। अधिकारियों को बिना डरे इज्जत से काम करने दिया जाना चाहिए।’
आरोप बेबुनियाद : मनीष सिसोदिया
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मुख्य सचिव के तमाम आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है। उन्होंने कहा है कि मुख्य सचिव द्वारा जवाब नहीं दिए जाने के कारण थोड़ी बहस जरूर हुई थी, लेकिन उनके साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार नहीं किया गया। सिसोदिया ने AAP विधायकों द्वारा मुख्य सचिव के साथ मारपीट की खबरों का भी खंडन किया है।
यह है मामला
सोमवार की देर रात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश को अपने आवास पर बुलाया था। विज्ञापनों से संबंधित एक मामले की जानकारी के लिए मुख्य सचिव को बुलाया गया था। अंशु प्रकाश जब रात को सीएम आवास पहुंचे तो वहां सीएम केजरीवाल, डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 10-12 AAP विधायक मौजूद थे। मुख्य सचिव का आरोप है कि इस दौरान सीएम केजरीवाल के सामने AAP विधायकों ने उनसे बदतमिजी की और उनके साथ मारपीट की।
Created On :   20 Feb 2018 9:30 PM IST