90 फीसदी IAS अधिकारी फाइलें लटका के रखते हैं : अरविंद केजरीवाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को नौकरशाहों पर एक बड़ा आरोप लगाया है। ऊर्जा विभाग के पेंशनधारियों को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में केजरीवाल ने 90 फीसदी आईएएस अधिकारियों पर काम न करने के आरोप लगाए हैं। केजरीवाल ने कहा है, "90 फीसदी IAS अधिकारी अपने ऑफिसों में फाइलें लटका के रखते हैं। वे काम नहीं करते हैं और इनके इस रवैये से ऐसा महसूस होता है कि विकास सचिवालय में ही अटक कर रह गया है।"
नई दिल्ली नगर निगम के अध्यक्ष के तौर पर अनुबंधित कर्मचारियों को नियमित किए जाने के अपने प्रस्ताव का हवाला देते हुए केजरीवाल ने कहा, "जब मैंने कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे अधिकारियों को नियमित करने का प्रस्ताव दिया, तो सभी अधिकारियों ने मेरा विरोध किया। तब मैंने कहा, अगर यही तर्क है तो सभी आईएएस अधिकारियों को कॉन्ट्रैक्ट पर कर दिया जाना चाहिए क्योंकि वे काम नहीं करते।" साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर दिल्ली के पास पूर्ण राज्य का दर्जा होता तो उनकी सरकार 24 घंटे के अंदर अनुबंध पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को नियमित कर देती।
ऊर्जा विभाग के पेंशनधारियों के लिए कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा के मामले में भी सीएम केजरीवाल ने IAS अधिकारियों को आड़े हाथों लिया। सीएम ने कहा कि उन्हें पता चला है कि अधिकारी ऊर्जा विभाग के पेंशनधारियों के लिए प्रस्तावित कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा योजना में अड़ंगा लगा रहे हैं। उन्होंने कहा, "मुझे कई बार लगता है कि IAS अधिकारियों की इस आदत के कारण ही विकास नहीं हो पाता। फाइलें अटकने के चलते विकास भी सचिवालय में अटका रहता हैहै।" केजरीवाल ने आगे कहा कि उन्होंने श्रम विभाग को मसौदा अधिसूचना एलजी की मंजूरी के लिए भेजने को कहा है। अगर एलजी उसे मंजूरी नहीं देते हैं तो अनुबंध कर्मचारियों के सवालों के जवाब उन्हें देने होंगे।"
Created On :   16 Oct 2017 11:15 PM IST