अंकित के परिवार से मिलने पहुंचे केजरीवाल, पूरी करेंगे परिवार की मांग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सोमवार शाम अंकित सक्सेना के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे। यहां पर केजरीवाल करीब 15 मिनट तक रुके। अंकित के परिवार वालों से मिलने के बाद केजरीवाल मीडिया से बात किए बिना वहा से चले गए। हालांकि केजरीवाल के साथ यहां पहुंचे राज्यसभा सांसद संज सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार परिवार के साथ है और उनकी पूरी मदद करेगी। बता दें कि ख्याला इलाके में दूसरे मजहब की लड़की से प्यार करने पर अंकित सक्सेना नाम के युवक की गुरुवार रात हत्या कर दी गई थी। आरोप लड़की के पिता, भाई और अन्य रिश्तेदारों पर लगा था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था।
अंकित के घर से निकलते समय संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार परिवार को स्वास्थ्य और कानूनी रूप से मदद देगी, सरकार सबसे बेहतर वकील देगी, फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाएगी। परिवार ने जो भी मांगा, दिल्ली सरकार देगी। इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा था कि अंकित के पिताजी से बात की। जो हुआ उसकी जितनी निंदा करें उतनी कम है। अंकित को न्याय दिलाने के लिए दिल्ली सरकार बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेगी। हम हर सम्भव कोशिश करेंगे कि दोषियों को सख्त से सख्त सज़ा हो। भगवान अंकित के परिवार को शक्ति दे। इस संघर्ष में हम उनके साथ हैं। केजरीवाल और संजय सिंह के साथ सुशील गुप्ता भी मौजूद थे।
परिजन को मिले 1 करोड़ का मुआवजा
अंकित के परिजनों से मिलने के लिए कुछ दिन पहले दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी भी पहुंचे थे। परजनों से मिलने के बाद मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल से परिजनों को एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग की थी। मनोज तिवारी ने कहा था कि अंकित की मौत के बाद उनकी मां की हालत ठीक नहीं है। उनके इलाज की व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने कहा था कि पूर्व नियोजित तरीके से हत्या की इस वारदात को बीच सड़क पर अंजाम दिया गया है। आरोपियों को इस हत्या के लिए कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
ये है मामला
23 साल का अंकित सक्सेना फोटोग्राफी का काम करता था। रोज की ही तरह जब वह घर लौट रहा था, घर के पास चौराहे पर रात करीब आठ बजे के आसपास उसका कत्ल कर दिया गया। वारदात के बाद एक लड़की सामने आई और उसने साफ कहा कि मैं अंकित से शादी करने वाली थी, लेकिन शादी की बात से नाराज घरवालों ने अंकित की हत्या कर दी है।
घरवालों को था प्यार पर ऐतराज
दरअसल अंकित दूसरे मजहब की लड़की से प्यार करता था। लड़की भी उसे बेहद प्यार करती थी। इन दोनों की नजदीकियां उस वक्त बढ़ी जब लड़की अंकित के घर के पास किराए से रहने के लिए आई। दोनों की बातचीत शरू हुई और दोनों एक दूसरे के करीब आ गए। जब ये बात लड़की के घर वालों को पता चली तो इस पर उन्होंने ऐतराज जताया और उस घर को खाली कर पास ही की दूसरी कॉलोनी में रहने चले गए, लेकिन इसके बाद भी दोनों की दोस्ती खत्म नहीं हुई। जिसके बाद इसका नतीजा अंकित की बेरहमी से हत्या की शक्ल में सामने आया।
गुस्से में आकर रेत दिया गला
पुलिस के अनुसार, लड़की के माता-पिता, उसके चाचा और 16 साल के भाई को इस रिश्ते से आपत्ति थी। इसी वजह से उन्होंने गुरुवार शाम को अंकित को घेर लिया और उसे लड़की से दूर रहने की चेतावनी दी। जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत हाथापाई तक जा पहुंची। पुलिस के अनुसार, गुस्से में आकर लड़की के पिता ने अंकित का गला रेत दिया और वहां से फरार हो गए।
कातिल गिरफ्तार
पुलिस ने लड़की के मां-बाप उसके चाचा और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, 16 साल के भाई को पकड़कर बाल-सुधार गृह में भेजा गया है।
Created On :   5 Feb 2018 8:07 PM IST