दिल्ली : कंप्यूटर इंजीनियर ने मेट्रो के सामने कूदकर दी जान

Delhi: Computer engineer killed in front of Metro
दिल्ली : कंप्यूटर इंजीनियर ने मेट्रो के सामने कूदकर दी जान
दिल्ली : कंप्यूटर इंजीनियर ने मेट्रो के सामने कूदकर दी जान
हाईलाइट
  • दिल्ली : कंप्यूटर इंजीनियर ने मेट्रो के सामने कूदकर दी जान

नई दिल्ली, 8 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका मेट्रो स्टेशन पर एक युवक ने मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। मृतक का नाम अंजनी कुमार (35) है। अंजनी पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

घटना बुधवार दोपहर करीब 12 बजे की है।

दिल्ली मेट्रो रेल सेवा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विक्रम पोरवाल ने आईएएनएस को बताया, घायल अंजनी को घटनास्थल से अस्पताल में दाखिल कराया गया था। अस्पताल पहुंचने पर जांच की गई तो पता चला कि अंजनी की मौत हो चुकी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

डीसीपी के मुताबिक, अंजनी मूलत: यूपी के गाजीपुर जिले का रहने वाला था। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

प्रत्यक्षदर्शियों के बयान पर माना जा रहा है कि अंजनी ने ट्रेन के आगे जान देने की नियत से ही छलांग लगाई थी। इस बारे में अंजनी के परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है।

अंजनी एक प्राइवेट कंपनी में कंप्यूटर इंजीनियर था। तीन-चार महीने से वह नौकरी नहीं कर रहा था। द्वारका इलाके में किराये के मकान में रहने वाला अंजनी अविवाहित था। दिल्ली में वह अपने भाई के साथ रह रहा था। प्राथमिक छानबीन में पुलिस को पता चला है कि अंजनी कुछ समय से मानसिक तनाव की स्थिति से गुजर रहा था।

-- आईएएनएस

Created On :   8 Jan 2020 1:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story