- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Delhi corona virus man attack two women doctors assaulted for spreading covid 19 infection police arrested accused
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली: कोरोना संक्रमण फैलाने के आरोप में दो महिला डॉक्टरों से मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

हाईलाइट
- फल खरीदने बाहर गई थी दोनों महिला डॉक्टर
- पड़ोसी ने कोरोना फैलाने का आरोप लगाकर मारपीट की
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में नोवल कोरोनावायरस का तांडव लगातार बढ़ रहा है। इसे रोकने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है। इस खतरनाक महामारी को रोकने के लिए डॉक्टर दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। इसके बावजूद जनता उनके साथ ही गलत व्यवहार कर रही है। अब एक मामला दिल्ली के सफदरगंज से सामने आया है। यहां दो महिला रेजीडेंट डॉक्टरों पर गौतम नगर इलाके में एक व्यक्ति ने हमला कर दिया। हमला करने वाले डॉक्टरों पर कोविड-19 संक्रमण फैलाने का आरोप लगाया है।
पड़ोसी ने की मारपीट
डॉक्टरों की शिकायत पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बुधवार रात करीब 9:30 बजे कहा है। गौतम नगर इलाके में एक सोसाइटी में रहने वाली दो महिला डॉक्टरों की ड्यूटी सफदरगंज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में है। बुधवार रात दोनों घर से फल खरीदने बाहर निकली थी। तभी पड़ोसी उनपर नोवल कोरोनावायरस का आरोप लगाते हुए अपशब्द कहने लगा। पड़ोसी ने कहा कि तुम दोनों कोरोना वायरस फैला रही है। जब डॉक्टरों ने इसका विरोध किया तो शख्स ने मारपीट कर दी। पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि महिला डॉक्टरों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
फैसला पक्ष में न सुनाने पर जज पर भड़का वकील, कहा- आपको कोरोना हो जाए
एयरपोर्ट पर तैनात हवलदार हुआ कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली पुलिस में 24 घंटे के अंदर कोरोना पॉजिटिव के दो मामले सामने आ गए हैं। मंगलवार शाम को ट्रैफिक एएसआई पॉजिटिव निकला था।
बुधवार दोपहर बाद दिल्ली पुलिस का एक हवलदार भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। हवलदार क्षेत्रीय विदेशीय पंजीयन कार्यालय (एफआरआरओ) में तैनात है। इन दिनों उसकी ड्यूटी इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल-3 पर स्थित इमीग्रेशन-काउंटर पर है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए 44 साल के इस हवलदार को दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में दाखिल कराया गया है। हवलदार रोहिणी सेक्टर-16 में रहता है। बता दें इससे पहले मंगलवार को दिल्ली की कालकाजी पुलिस कालोनी में रहने वाला एक सहायक उप-निरीक्षक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। यह एएसआई दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में तैनात है।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।