सुनंदा पुष्कर की मौत के साढ़े तीन साल बाद फिर खुलेगी कमरे की सील

Delhi court ordered de- sealing of a suite where Sunanda Pushkar was found dead
सुनंदा पुष्कर की मौत के साढ़े तीन साल बाद फिर खुलेगी कमरे की सील
सुनंदा पुष्कर की मौत के साढ़े तीन साल बाद फिर खुलेगी कमरे की सील

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की एक कोर्ट ने शुक्रवार को एक फाइव स्टार होटल के उस कमरे की सील हटाने का आदेश दिया है, जहां कांग्रेसी नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर 2014 में रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत मिली थीं। कोर्ट ने यह निर्देश होटल को हो रहे लगातार नुकसान पर जारी किया है। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट पंकज शर्मा ने कहा कि होटल को पुलिस की ठंडी कार्रवाई के कारण लगातार परेशानियों का सामना करने के लिए नहीं छोड़ा जा सकता। होटल ने कोर्ट से कहा था कि कमरे को सील किए जाने के कारण उसे बीते तीन साल में 50 लाख रुपए का नुकसान झेलना पड़ा है। इस कमरे का किराया 55 हजार से 61 हजार रुपए प्रतिदिन है। यह कमरा पिछले 3 सालों से बंद है।

17 जनवरी 2014 को सुनंदा की मौत की जांच के दौरान सील किया गया यह कमरा आज तक बंद पड़ा है। होटल ने कोर्ट से कहा था कि बड़े नुकसान के साथ-साथ कमरा बंद करने से साफ सफाई संबंधी दिक्कतें पैदा हो रही हैं। होटल ने दावा किया कि कई बार पुलिस और फारेंसिक टीमों ने इस कमरे का दौरा कर चुकी हैं और इस कमरे को अब सील रखने की जरूरत नहीं है।

इस पर कोर्ट ने चार हफ्तों के भीतर कमरा खोलने का निर्देश दिया। कोर्ट ने कहा कि किसी पुलिस अधिकारी ने बीते एक साल से अधिक समय से इस कमरे का दौरा नहीं किया है। हालांकि कोर्ट ने पुलिस को जांच के सिलसिले में कमरे के अंदर पड़े सामान को सावधानीपूर्वक उठाने की अनुमति दी है।

 

Created On :   21 July 2017 9:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story