दिल्ली- मुंडका इलाके की इमारत में आग का तांडव, अब तक 27 लोगों की जलकर मौत, सौ से ज्यादा का रेस्क्यू, जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से छलांग लगाते दिखे लोग,NDRF ने संभाला मोर्चा
- आग में अब तक आग में काबू नहीं पाया गया है।
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। दिल्ली के मुंडका में एक इमारत में भीषण आग लग गई जिसमें 27 लोगों की जान चली गई। आग में अब तक आग में काबू नहीं पाया गया है। जानकारी के मुताबिक एक बार फिर से बिल्डिंग में आग भड़क चुकी है। एनडी आर एफ की टीम भी मौके पर मौजूद है। बिल्डिंग से 100 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। घटना स्थल में 24 दमकल की गाडियां पहले से ही आग में काबू पाने के लिए मौजूद है। जिस बिल्डिंग में आग लगी है उसमें 30 से 40 लोगों के फंसे होने की आशंका भी जताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक,जब आग लगी, तब 150 से ज्यादा लोग अंदर काम कर रहे थे। दिल्ली फायर ब्रिगेड सेवा के उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील चौधरी ने बताय कि आग फैलने से लोग इतना डर गए थे कि कुछ लोग जान बचाने के लिए इमारत से कूद गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक फायर कर्मचारी के मुताबिक तकरीबन 300 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है।
घटना पर दिल्ली पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि जिस बिल्डिंग में आग लगी है उसका इस्तेमाल कमर्शियल इस्तेमाल के लिए किया जाता था। पुलिस के अनुसार, आग बिल्डिंग की पहली मंजिल पर लगी, जहां पर सीसीटीवी कैमरे और राउटर बनाने वाली कंपनी का ऑफिस है। इसके बाद यह ऊपर की मंजिलों में भी फैल गई।
बता दे शुक्रवार शाम 04.45 बजे एक ऑफिस में आग लगने की घटना के संबंध में मुंडका पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल आई थी, कॉल की सूचना पर स्थानीय पुलिस तुरंत ने तुरंत एक्शन लेते हुए मौके पर पहुंची और लोगों को बचाने में जुट गई। पुलिस अधिकारियों ने इमारत की खिड़कियां तोड़कर लोगों को बाहर निकाला और घायलों को संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा हैं।
— Neeraj Rajput (@neeraj_rajput) May 13, 2022
— IndiaToday (@IndiaToday) May 13, 2022
एनडीआरएफ रवाना
लगातार सात घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहने के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। इसके चले अब एनडीआरएफ को भी मौके पर तैनात किया जा रहा है। जो रेस्क्यू का जिम्मा संभालेंगी।
कंपनी मालिक हिरासत में
जिस बिल्डिंग में आग लगी है उस बिल्डिंग में आग पर काबू पाने के लिए कोई इंतजामत नहीं थे। न ही बिल्डिंग के पास इस संबंध में एनओसी मौजूद थी। इस घटना के बाद जिस कंपनी में आग लगी है उसके मालिक हरीश गोयल और वरूण गोयल को हिरासत में ले लिया गया है।
2 - 2 लाख का मुआवजा
घटना में जलकर जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष की ओर से दो दो लाख रुपये देने का ऐलान किया गया है। घटना में घायल हुए लोगों को पचास पचास हजार रुपए देने की घोषणा भी की गई है।
घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी सहित राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दुख जताया है.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2022
— President of India (@rashtrapatibhvn) May 13, 2022
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 13, 2022
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 13, 2022
केंदीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा ,"दिल्ली के मुंडका में आग की घटना बहुत दुखद है। मैं संबंधित अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हूं, और प्रशासन राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है। एनडीआरएफ भी जल्द ही वहां पहुंच रही है। हमारी प्राथमिकता लोगों को निकालना और तत्काल उपचार प्रदान करना है।"
— Amit Shah (@AmitShah) May 13, 2022
Created On :   13 May 2022 11:24 PM IST