दिल्ली को मिला 42 हजार रैपिड एंटीबॉडी कोविड टेस्टिंग किट
नई दिल्ली, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को कहा कि दिल्ली सरकार को 42,000 रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट मिली है, जिसे शहर के विभिन्न कंटेनमेंट जोनों में प्रयोग में लाया जाएगा।
जैन ने रविवार को मीडिया से कहा, सरकार का उद्देश्य कंटेनमेंट जोन को ध्यान में रखकर एक सप्ताह में 42,000 किट का प्रयोग करना है।
उन्होंने कहा, हम एलएलजेपी अस्पताल में इसका ट्रायल और प्रशिक्षण कर रहे हैं और सोमवार से, इन किट का प्रयोग हॉटस्पॉट क्षेत्रों में किया जाएगा।
जैन ने कहा, रैंडम टेस्टिंग करने का कोई आधार नहीं है। ये किट्स एंटीबॉडिज टेस्ट करने के लिए हैं। इसका प्रयोग उनलोगों पर किया जाएगा, जिनमें कभी थोड़े से भी कोरानावायरस के कुछ लक्षण थे। टेस्ट में हम देखेंगे कि क्या एंटीबॉडिज विकसित हुआ है। अगर यह पॉजिटिव आया, तो हमें आरटी-पीसीआर टेस्ट की जरूरत होगी।
इससे पहले सात अप्रैल को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा कर कहा था कि सरकार ने एक लाख लोगों के लिए रैपिड टेस्टिंग का आर्डर दिया है और यह 10 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। हालांकि एक सप्ताह बाद भी स्वास्थ्य विभाग को यह किट नहंी प्राप्त हो पाया था।
दिल्ली में अबतक कोराना वायरस के 1900 मामले पाए गए हैं और इस महामारी से 43 लोगों की मौत हो चुकी है।
--आईएएनस
Created On :   19 April 2020 11:00 PM IST