दिल्ली में ऑड-ईवन के दौरान DTC-क्लस्टर बसों में होगी फ्री यात्रा

Delhi govt to allow free travel for commuters in all DTC buses during odd-even
दिल्ली में ऑड-ईवन के दौरान DTC-क्लस्टर बसों में होगी फ्री यात्रा
दिल्ली में ऑड-ईवन के दौरान DTC-क्लस्टर बसों में होगी फ्री यात्रा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार ने 5 दिनों के लिए ऑड-ईवन फार्मूला लागू करने का निर्णय लिया है। ऑड-ईवन फार्मूला 13 से 17 नवंबर तक दिल्ली में लागू रहेगा। दिल्ली सरकार ने इस दौरान लोगों को एक और राहत दी है। दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि 13 से 17 नवंबर तक ऑड-ईवन के दौरान यात्री DTC और क्लस्टर बसों में फ्री यात्रा कर सकते हैं।

 

ऑड-ईवन दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार ने यात्रियों को खास सौगात दी है। इस संबंध में दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘दिल्ली सरकार पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए DTCऔर कलस्टर बसों में यात्रियों को 13 से 17 नवंबर तक फ्री सेवा देने जा रही है।

 

NGT की बात करें तो उसने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि इस तरह ऑड-ईवन को लागू नहीं करने दे सकते। इससे प्रदूषण कम नहीं होना और बढ़ेगा। आम लोगों की जिंदगी को इस तरह से डिस्टर्ब नहीं कर सकते, न आपके पास कोई वैज्ञानिक आधार है कि इस नियम से प्रदूषण कम होगा।

 

जानकारी के अनुसार राजधानी में लोग मेट्रो के अलावा बड़ी संख्या में इन दोनों DTC और क्लस्टर बस सेवाओं के जरिए सफर करते हैं। फिलहाल DTC के पास करीब 4,000 बसें हैं, जबकि 1,600 क्लस्टर बसें हैं। बहरहाल, AAP के सत्ता में आने के बाद DTCकोई नई बस नहीं खरीद सकी है। ऑड-ईवन नियम सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक लागू रहेगा और इसमें महिला चालकों और दोपहिया वाहनों को छूट दी गई है।

 

गौरतलब है कि बीते दिनों दिल्ली में धुंध और प्रदूषण का स्तर खतरनाक हो चुका है, इसके बाद NGT, EPCA, हाईकोर्ट समेत तमाम एजेंसिया प्रदूषण नियंत्रण के उपायों पर चर्चा करने में जुटी है। इस प्रक्रिया के लिए DTCप्राइवेट ठेकेदारों से 500 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था भी करने जा रही है। साथ ही दिल्ली मेट्रो ने भी 20 रूट पर 100 नई फीडर बसों चलाने का भरोसा दिया है।

Created On :   10 Nov 2017 4:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story