- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Delhi: Lawyer-police fight in Tis Hazari court, 1 lawyer shot
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली : तीस हजारी कोर्ट में वकील-पुलिस में मारपीट, 1 वकील को गोली लगी

हाईलाइट
- दिल्ली : तीस हजारी कोर्ट में वकील-पुलिस में मारपीट, 1 वकील को गोली लगी
नई दिल्ली, 2 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तरी दिल्ली जिले में स्थित तीस हजारी अदालत में वकीलों और पुलिस के बीच शनिवार को जमकर मारपीट हुई। घटना अपराह्न् करीब 2 से 3 बजे के बीच ही है। दोनों पक्षों में तू-तू मैं-मैं से शुरू हुई बात मारपीट तक पहुंच गई।
तीस हजारी कोर्ट के वकील और इस समय लॉकअप में बंद सतेंद्र शर्मा ने आईएएनएस को शनिवार शाम बताया, घटना अपराह्न् करीब ढाई बजे के आसपास की है। झगड़़ा दो-तीन वकीलों और कुछ पुलिस वालों के बीच था। बाद में दोनो पक्षों की ओर से और लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।
लॉकअप में कैद वकील सतेंद्र शर्मा ने आईएएनएस से आगे कहा, झगड़े की वजह अभी साफ नहीं है। मैं खुद भी इस वक्त पुलिस लॉकअप में से ही बोल रहा हूं। हां घटना घटी और गोली भी चली। गोली किसने चलाई यह छानबीन का विषय है। मगर गोली हमारे एक वकील साथी को लगी है। घायल वकील को सेंट स्टीफेंस हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।
-- आईएएनएस
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: J&K: लश्कर का एक आतंकी गिरफ्तार, सोपोर की स्थिति पहले से बेहतर
दैनिक भास्कर हिंदी: मोदी सरकार को घेरने कांग्रेस ने विपक्षी पार्टियों से मांगा समर्थन, 4 नवंबर को बुलाई बैठक
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र : राज्यपाल के हस्तक्षेप बाद छात्राओं को मिला दाखिला
दैनिक भास्कर हिंदी: हरियाणा में कांग्रेस ने हुड्डा को चुना विधायक दल का नेता