दिल्ली : तीस हजारी कोर्ट में वकील-पुलिस में मारपीट, 1 वकील को गोली लगी

Delhi: Lawyer-police fight in Tis Hazari court, 1 lawyer shot
दिल्ली : तीस हजारी कोर्ट में वकील-पुलिस में मारपीट, 1 वकील को गोली लगी
दिल्ली : तीस हजारी कोर्ट में वकील-पुलिस में मारपीट, 1 वकील को गोली लगी

नई दिल्ली, 2 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तरी दिल्ली जिले में स्थित तीस हजारी अदालत में वकीलों और पुलिस के बीच शनिवार को जमकर मारपीट हुई। घटना अपराह्न् करीब 2 से 3 बजे के बीच ही है। दोनों पक्षों में तू-तू मैं-मैं से शुरू हुई बात मारपीट तक पहुंच गई।

तीस हजारी कोर्ट के वकील और इस समय लॉकअप में बंद सतेंद्र शर्मा ने आईएएनएस को शनिवार शाम बताया, घटना अपराह्न् करीब ढाई बजे के आसपास की है। झगड़़ा दो-तीन वकीलों और कुछ पुलिस वालों के बीच था। बाद में दोनो पक्षों की ओर से और लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।

लॉकअप में कैद वकील सतेंद्र शर्मा ने आईएएनएस से आगे कहा, झगड़े की वजह अभी साफ नहीं है। मैं खुद भी इस वक्त पुलिस लॉकअप में से ही बोल रहा हूं। हां घटना घटी और गोली भी चली। गोली किसने चलाई यह छानबीन का विषय है। मगर गोली हमारे एक वकील साथी को लगी है। घायल वकील को सेंट स्टीफेंस हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।

-- आईएएनएस

Created On :   2 Nov 2019 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story