दिल्ली : उपराज्यपाल पहुंचे शाहीनबाग, किया शांति का आह्वान
- दिल्ली : उपराज्यपाल पहुंचे शाहीनबाग
- किया शांति का आह्वान
नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर शाहीनबाग में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की।
बैठक में उपराज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया कि उनके द्वारा सौंपे गए ज्ञापन को अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। मुलाकात के बारे में उपराज्यपाल ने ट्वीट किया और प्रतिनिधिमंडल से शांति व्यवस्था बनाए रखने और आंदोलन खत्म करने की अपिल की।
उपराज्यपाल ने ट्विटर पर कहा, शाहीनबाग के प्रदर्शनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। संबंधित अधिकारियों को उनकी चिंताओं से अवगत कराने का आश्वासन दिया।
उन्होंने आगे कहा, मार्गो के अवरुद्ध होने के कारण स्कूली बच्चों, रोगियों, यात्रियों, स्थानीय निवासियों आदि को हो रही निरंतर असुविधा को देखते हुए उनसे आंदोलन को बंद करने की अपील की।
राज निवास ने कहा कि इस बैठक में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। राज निवास द्वारा कहा गया, प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन उप-राज्यपाल को दिया। उन्होंने उनकी चिंताओं को संबंधित अधिकारियों को बताने की बात कही। उप-राज्यपाल ने उनसे कानून-व्यवस्था बनाए रखने की मांग की।
Created On :   21 Jan 2020 10:00 PM IST