दिल्ली : सरिता विहार, जसोला में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं

Delhi: No action against encroachment in Sarita Vihar, Jasola
दिल्ली : सरिता विहार, जसोला में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं
नई दिल्ली दिल्ली : सरिता विहार, जसोला में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं
हाईलाइट
  • अन्य कानून व्यवस्था में व्यस्त पुलिस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने राजधानी में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने की कवायद तेज करने के तहत गुरुवार को सरिता विहार और जसोला इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने का प्लान बनाया लेकिन पुलिस की तरफ से निगम को सूचित कर दिया गया है कि यह आज संभव नहीं हो सकेगा।

पुलिस की तरफ से साफ कर दिया गया है कि, सरिता विहार स्टेशन पुलिस कर्मी के अन्य कानून व्यवस्था में व्यस्त होने के कारण निगम की कार्रवाई के लिए पर्याप्त पुलिस कर्मी उपलब्ध कराना संभव नहीं है। क्षेत्र में अतिक्रमण अभियान की तिथि निर्धारित करने के लिए कम से कम 10 दिनों की पूर्व सूचना पुलिस को दी जाए, ताकि अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया जा सके।

दरअसल वार्ड नंबर 101 - एस के सरिता विहार इलाके में अतिक्रमण करने वालों पर बुल्डोजर का पंजा कसने की तैयारी निगम ने कर ली थी। वार्ड नंबर 101 एस सरिता विहार के पॉकेट सी, डी, ई, के, एल, एम और एन सरिता विहार और जसोला मेट्रो स्थित जसोला गांव इलाके में नगम अपनी कार्रवाई 11 बजे शुरू करने जा भी रहा था, हालंकि अब इस पर रोक लग गई है।

बुधवार को ही निगम मेयर ने मदनपुर खादर, सरिता विहार और जैतपुर के इलाके का दौरा किया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की जा रही थी, एसडीएमसी के मेयर मुकेश सूर्यण ने यह पहले ही साफ कर दिया था कि, निगम उन लोगों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई करेगा जिन्होंने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया है।

दरअसल दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा के बाद भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने तीनों निगमों को पहले अतिक्रमण को लेकर पत्र लिखा था। इसी पत्र के बाद जहांगीरपुरी इलाके में निगम की कार्रवाई के बाद तीनों निगमों ने अतिक्रमण के खिलाफ अपनी मुहिम को तेज कर दिया है। हालांकि जहांगीरपुरी में बुल्डोजर चलाने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है, जिसके बाद उस इलाके में इस कार्रवाई को रोका गया है। लेकिन निगम अब अब शाहीन बाग, सरिता विहार इलाके में बुल्डोजर चलाने की तैयारी कर रहा है।

 

 (आईएएनएस)

Created On :   28 April 2022 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story