दिल्ली: कार में तोड़फोड़ करने के मामले में एक कांवड़िया गिरफ्तार

Delhi Police arrested one in Kanwariya vandalisation incident
दिल्ली: कार में तोड़फोड़ करने के मामले में एक कांवड़िया गिरफ्तार
दिल्ली: कार में तोड़फोड़ करने के मामले में एक कांवड़िया गिरफ्तार
हाईलाइट
  • गिरफ्तार किए गए कांवड़िए का नाम राहुल है और वह उत्तम नगर का रहने वाला है।
  • दिल्ली के मोती नगर में 7 अगस्त को उत्पात मचाने वाले एक कांवड़िए को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
  • पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर राहुल को गिरफ्तार किया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के मोती नगर में 7 अगस्त को उत्पात मचाने वाले एक कांवड़िये को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए कांवड़िये का नाम राहुल है और वह उत्तम नगर का रहने वाला है। इससे पहले वह चोरी के एक मामले में भी गिरफ्तार हो चुका है। राहुल ने अन्य कावड़ियों के साथ मिलकर एक कार में तोड़फोड़ की थी। जिस वक्त ये वारदात हुई उस समय गाड़ी में एक लड़का और लड़की मौजूद थे, जिन्होंने भागकर अपनी जान बचाई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर राहुल को गिरफ्तार किया है। पुलिस पुछताछ में उसने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है। वहीं इस मामले में अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।

 

 

क्या है मामला?
हरिद्वार से कांवड़ में जल लेकर आ रहे एक कांवड़िये को दिल्ली के मोती नगर इलाके में एक कार ने मामूली टक्कर मार दी थी। जिसके चलते कांवड़ में भरा जल गिर गया था, इसके बाद गुस्साए कांवड़ियों ने हॉकी स्टिक और लाठियों से कार को तोड़ना शुरू कर दिया था। इस दौरान वहां पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन उसने उत्पातियों को रोकने की कोशिश नहीं की थी। कांवड़िये से टकराई कार को एक लड़की चला रही थी, उसके साथ एक लड़का भी कार में मौजूद था। घटना के बाद दोनों कार को मौके पर छोड़कर भाग गए। देखते ही देखते वहां दर्जनों कांवड़िये इकठ्ठा हो गए और कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। कांवड़िये यहीं नहीं रुके और उन्होने कार में तोड़फोड़ करते हुए कार को बीच रोड पर पलटा भी दिया था।

हैरानी की बात यह थी कि इस पूरी घटना के दौरान कांवड़िये बीच सड़क पर उत्पात मचाते रहे और पुलिस मूक दर्शक बनी रही। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल हुए वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कांवड़िये कार के साथ तोड़फोड़ कर रहे हैं और पुलिस मौके पर मौजूद होने के बावजूद सिर्फ मूक दर्शक की तरह तमाशा देख रही है। हालांकि इस मामले में किसी ने भी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना था कि जब वह सूचना के बाद स्पॉट पर पहुंचे तो वहां से सभी कांवड़िये जा चुके थे।

Created On :   9 Aug 2018 11:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story