सीएस से मारपीट मामले में पूछताछ के लिए CM केजरीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस

Delhi Police at Kejriwals home to question Delhi CM in CS assault case
सीएस से मारपीट मामले में पूछताछ के लिए CM केजरीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस
सीएस से मारपीट मामले में पूछताछ के लिए CM केजरीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीफ सेक्रेट्री अंशु प्रकाश से मारपीट मामले में शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की छह सदस्यीय टीम सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए सीएम आवास पहुंची। एडिशनल डिप्टी कमिश्नर  (उत्तर) हरेंद्र सिंह ने केजरीवाल से पूछताछ की और सारी प्रक्रियाओं की रिकॉर्डिंग की गई।

पुलिस ने बताया, "रिकॉर्डिंग के लिए हमने पहले से ही तैयारी कर ली थी। पुलिस टीम के सदस्यों को शाम 4।40 पर सीएम केजरीवाल के घर भेज दिया गया था, ताकि वह लोग रिकॉर्डिंग के लिए वहां उपकरण लगा सकें। एडिशनल डिप्टी कमिश्नर हरेंद्र सिंह शाम पांच बजे पूछताछ के लिए पहुंचे"। लगभग तीन से चार वकील भी केजरीवाल के घर मौजूद थे।

बता दें कि सीएस से बदसलूकी 19 फरवरी को सीएम केजरीवाल के सरकारी आवास पर हुई थी, तब वहां केजरीवाल भी मौजूद थे। सीएस को एक मीटिंग के लिए बुलाया गया था। 16 मई को दिल्ली पुलिस की ओर से केजरीवाल को एक नोटिस भेजा गया था, जिसके जवाब में सीएम ने कहा था कि वह पूछताछ के लिए हरसंभव सहायता करेंगे। केजरीवाल की मांग थी कि पूछताछ के वक्त वीडियो रिकॉर्डिंग भी होनी चाहिए, जिसे दिल्ली पुलिस ने मान लिया। हालांकि पुलिस का कहना था कि सीएम को रिकॉर्डिंग की इजाजत नहीं दी जा सकती।

इस मामले में पुलिस उपमुख्यमंत्री को भी समन जारी कर सकती है, क्योंकि घटना के वक्त मनीष सिसोदिया भी सीएम आवास पर मौजूद थे। मीटिंग के वक्त केजरीवाल के आवास पर हाजिर रहे आप के 11 विधायकों से पुलिस पहले ही पूछताछ कर चुकी है। इस मामले में आप के दो विधायक अमन्तुल्लाह खान और प्रकाश जर्वाल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अरविंद केजरीवाल के पूर्व सलाहकार वी।के जैन से भी पुलिस पूछताछ कर चुकी है।

23 फरवरी को पुलिस टीम ने केजरीवाल के आवास पर लगे सीसीटीवी को कब्जे में ले लिया था। पुलिस ने हार्डडिस्क जब्त कर उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया था। हालांकि लैब से अब तक हार्ड डिस्क की रिपोर्ट नहीं आई है।   
 

Created On :   18 May 2018 9:53 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story