दिल्ली : पुलिस इंस्पेक्टर की चोरी गई कार मिली, 2 कत्ल की फाइलें गायब

Delhi: Police Inspectors stolen car found, 2 murder files missing
दिल्ली : पुलिस इंस्पेक्टर की चोरी गई कार मिली, 2 कत्ल की फाइलें गायब
दिल्ली : पुलिस इंस्पेक्टर की चोरी गई कार मिली, 2 कत्ल की फाइलें गायब

नई दिल्ली, 15 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर की उसके घर के सामने से गायब हुई कार शुक्रवार को लावारिस हालत में मिल गई, मगर कार में रखीं कत्ल की दो घटनाओं से संबंधित फाइलें गायब हैं। कार का पिछला शीशा टूटा हुआ है। इस घटना को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

दिल्ली पुलिस मुख्यालय के एक उच्च पदस्थ सूत्र ने कार बरामदगी की जानकारी आईएएनएस को दी। अधिकारी ने कहा, कार पश्चिमी जिले के पंजाबी बाग इलाके में मिली। कार लावारिस हाल में खड़ी थी। कार का पिछला शीशा टूटा हुआ था। चोरी के वक्त कार में दो महत्वपूर्ण फाइलें भी थीं। दोनों फाइलें कत्ल की दो अलग-अलग घटनाओं से संबंधित थीं। दोनों फाइलें नहीं मिली हैं।

लापरवाह इंस्पेक्टर की कार से दो-दो कत्ल से जुड़ी फाइलें गायब होने को लेकर दिल्ली पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है कि कौन और क्यों दोनों फाइलों को ले गया?

हर रोज दिन भर मीडिया को छोटे-मोटे चोर-उचक्कों की खबरें देने वाले दिल्ली पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने सोमवार को घटी इस घटना की पांच दिनों बाद भी कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी है।

हालांकि रोहिणी जिले के डीसीपी (उपायुक्त) शंखधर मिश्रा ने शुक्रवार रात आईएएनएस से पुष्टि की है कि कार पंजाबी बाग इलाके में बरामद हो गई है। हालांकि कार चोरी का केस उन्हीं के क्षेत्रांतर्गत स्थित के.एन.काटजू थाने में दर्ज हुआ था।

जिस लापरवाह इंस्पेक्टर की कार चोरी हुई है, उसका नाम ब्रिजपाल सिंह है। ब्रिजपाल सिंह बाहरी-उत्तरी दिल्ली जिले में तैनात है। उसकी चोरी हुई ह्युंडई क्रेटा कार से गायब फाइलों में कत्ल की दो अलग-अलग घटनाओं से संबंधित संवेदनशील दस्तावेज रखे थे।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कार इंस्पेक्टर के निजी आवास के बाहर से गायब हुई है, जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं। मामले की जांच की जा रही है।

विश्वस्त सूत्रों ने आईएएनएस को बताया, हत्या के जिन दो मामलों से संबंधित फाइलें गायब हैं, वे स्वरूप नगर और शाहबाद डेयरी थाने की हैं। दोनों फाइलें कार की सीट पर रखी हुई थीं।

पश्चिमी दिल्ली पुलिस के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, कार पर दिल्ली पुलिस का लोगो (चिन्ह) भी लगा हुआ था। कार की तलाश में पूरी दिल्ली पुलिस जुटी हुई थी। इस उम्मीद में कि कार मिल जाएगी तो उसमें मौजूद हत्या के दोनों मामलों की फाइलें भी हाथ लग जाएंगी। लेकिन शुक्रवार को कार बिना फाइलों की मिली।

कार बरामदगी को लेकर भी दिल्ली पुलिस मुख्यालय प्रवक्ता और पश्चिमी दिल्ली जिला डीसीपी की ओर से शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे तक मीडिया को कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है।

Created On :   15 Nov 2019 10:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story