दिल्ली पुलिस ने जारी किया ऋषि कपूर की बेटी सहित पांच लोगों का कर्फ्यू-पास
नई दिल्ली, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा सहित पांच लोगों का कर्फ्यू पास जारी कर दिया। यह कर्फ्यू पास (मूवमेंट पास) बुधवार सुबह ही ऑनलाइन एप्लाई किया गया था। इसकी पुष्टि गुरुवार को आईएएनएस से बात करते हुए दक्षिणी पूर्वी दिल्ली जिले के डीसीपी आर.पी. मीणा ने की।
डीसीपी मीणा के मुताबिक, रिद्धिमा कपूर इन दिनों हमारे जिले के न्यू फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र में रह रही हैं। बुधवार को ही ऑनलाइन मूवमेंट पास के लिए एप्लीकेशन मिली थी। जिसे में परमीशन दे दी है।
आईएएनएस के एक सवाल के जबाब में डीसीपी मीणा ने आगे कहा, रिद्धिमा कपूर और भरत दो नाम मुझे याद हैं। जबकि मूवमेंट पास में पांच नाम दिये गये थे। जैसे ही एप्लीकेशन मिली मूवमेंट पास तुरंत बना दिया गया है।
ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा के साथ जाने वाले भरत के अलावा और तीन लोगों कौन हो सकते हैं? पूछे जाने पर डीसीपी मीणा ने कहा, संभव है कि वे सब परिवारीजन या फिर पारिवारिक मित्र हों।
Created On :   30 April 2020 2:31 PM IST