बॉलीवुड की इस फिल्म के तर्ज पर चोरी किए 2 करोड़ के पश्मीना शॉल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्मे केवल मनोरंजन का ही काम नहीं करती हैं बल्कि यह लोगों को गलत काम करने के आइडिया भी देती हैं। इसका एक ताजा उदाहरण दिल्ली के एक म्यूजियम में देखने को मिला है। गौरतलब है कि दिल्ली "नेशनल हैंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम म्यूजियम" में फिल्मी स्टाइल में चोरी की एक घटना सामने आई है। चोरों ने म्यूजियम से करीब 2 करोड़ की कीमत के 16 पुराने पश्मीना शॉल चोरी कर लिये हैं। पुलिस ने चोरी के आरोप में गुरुवार रात 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
पुलिस ने बताया कि चोरों ने म्यूजियम के बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों का फायदा उठाकर चोरी को अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया कि चोरी हुई शॉल कश्मीर से लाई गई थी और यह तकरीबन 200 से 250 साल पुरानी है।
"धूम" की स्टाइल में की चोरी
पुलिस ने बताया कि चोरो ने वारदात से पहले म्यूजियम की रेकी की थी। चोरी का मास्टरमाइंड विनय सिक्योरिटी की रेकी करने के लिए म्यूजियम बंद होने के कुछ समय पहले अंदर छिप गया और बाद में उसने अंदर फंसने का नाटक करते हुए शोर मचाया, ताकि वह बाहर जा सके। इसके बाद घटना वाले दिन एक दूसरा आरोपी म्यूजियम बंद होने के बाद अंदर छिप गया। फोन के जरिए विनय ने उसे बताया कि कौन सी शॉल चोरी करनी है। चोरी के बाद तरुण एक खिड़की का शीशा तोड़ बाहर निकल गया।
सारी शॉल भेज दी थी कोलकाता
मुख्य आरोपी ने 15 शॉल कोलकाता भेज दी थी। एक शॉल अपने दोस्त के पास रखवा दी थी, ताकि माल बेचने के लिए उसे सैंपल के तौर पर दिखा सके।
ऐसे पकडे गए चोर
म्यूजियम में चोरी की शिकायत आने के बाद पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखें। लेकिन, वारदात वाले दिन म्यूजियम के कैमरे बंद थे। ऐसे में पुलिस ने पुराने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किए। इनमें 2 संदिग्ध नजर आए। पुलिस ने उनकी तलाशी शुरू की और मास्टरमाइंड विनय परमार तक पहुंची। पूछताछ में विनय ने अपना जुर्म कबूल लिया और अपने साथियों के नाम भी बता दिए। पुलिस ने बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी हुआ सामान भी बरामद कर लिया गया है.
Created On :   24 Nov 2017 3:40 PM IST