दिल्ली: AAP से ये नेता जाएंगे राज्यसभा, कुमार विश्वास, आशुतोष का पत्ता कटा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारी तनातनी और कयासों के बाद आखिरकार आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार चुन लिए हैं। बता दें कि इससे पहले आप नेता आसुतोष, और कुमार विश्वास को लेकर चर्चाएं चल रहीं थी। इन नामों को लेकर पार्टी में काफी विवाद भी उठ रहा था। पार्टी ने आप नेता संजय सिंह, सीए एनडीगुप्ता और सोशल ऐक्टिविस्ट और पूर्व कांग्रेसी नेता सुशील गुप्ता को उम्मीदवार चुनने का फैसला किया है।
बता दें कि इससे पहले पार्टी ने आप के लोगों की जगह एक्सपर्ट्स को राज्यसभा में भेजना का फैसला किया था। इसको लेकर रघुराम राजन, पूर्व चीफ जस्टिस टी.एस.ठाकुर सहित कई नामों से बात भी की गई थी लेकिन सभी ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई और आम आदमी पार्टी से जुड़ने को लेकर भी मना कर दिया। इसके बाद ही पार्टी ने एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता का नाम तय किया। वहीं संजय सिंह को लेकर स्थिती पहले ही स्पष्ट हो गई थी। पार्टी द्वारा नाम तय किए जाने के बाद से ही सोशल मीडिया पर विरोध दिखने लगा। जानकारी के अनुसार इन नामों की घोषणा बुधवार को किया जा सकता है।
दिल्ली में 16 जनवरी को 3 राज्यसभा सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव होने हैं।आम आदमी पार्टी ने राज्य की 70 विधानसभा सीटों में 67 सीटों पर जीत हासिल की थी। ऐसे में राज्यसभा की सभी सीटों पर आप का जीतना तय है। राज्यसभा सीटों के उम्मीदवार को लेकर पार्टी में काफी तनातनी चल रही थी। बता दें कि राज्यसभा में संजय सिंह को लेकर पहले ही आम सहमति बन गई थी लेकिन दो नामों पर कोई आम राह नहीं बन पा रही थी। आप नेता आसुतोष और कुमार विश्वास भी राज्यसभा के लिए उम्मीदवारी पेश कर रहे थे।लेकिन पार्टी विश्वास को राजस्थान से लोकसभा चुनाव में पार्टी का उम्मीदवार बनाने के पक्ष में है।
संजय सिंह का नाम पहले से ही था तय
संजय सिंह आप के नेता हैं और पार्टी से शुरू से ही जुड़े हैं। सिंह पार्टी के प्रवक्ता हैं इनके नाम को लेकर पार्टी के सभी लोग सहमत थे।
कौन हैं एनडी गुप्ता
बता दें कि एनडी गुप्ता चार्टर्ड अकाउंटेंट है और केजरीवाल के एनजीओ "परिवर्तन से काफी समय से जुड़े हैं। गुप्ता चार्टर्ड अकाउंटेंट असोसिएशन के प्रेजिडेंट भी रह चुके हैं। आप पार्टी का मानना है कि वे इकॉनमी को लेकर सरकार को घेरने के लिए एक जानकार को राज्यसभा भेजना चाहते थे।
पूर्व कांग्रेसी नेता हैं सुशील गुप्ता
सुशील गुप्ता पूर्व कांग्रेसी नेता हैं और पिछले दिनों ही पार्टी में शामिल हुए हैं। सुशील गुप्ता कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे और हार गए थे। सुशील गुप्ता सोशल ऐक्टिविस्ट हैं और काफी समय से हेल्थ और एजुकेशन सेक्टर से जुड़े हुए हैं।गुप्ता के दिल्ली में 10 से ज्यादा चैरिटेबल हॉस्पिटल और कई स्कूल हैं।
Created On :   2 Jan 2018 6:08 PM IST