2007 के बाद 24 घंटे के भीतर दूसरी सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड

Delhi records second highest rainfall in 24 hours after 2007
2007 के बाद 24 घंटे के भीतर दूसरी सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड
दिल्ली 2007 के बाद 24 घंटे के भीतर दूसरी सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड
हाईलाइट
  • दिल्ली-एनसीआर में लगातार दो दिनों से बारिश का दौर जारी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को भी लगातार बरसात देखी गई है। शनिवार से ही हो रही बारिश ने दिल्ली के लोगों को थोड़ी दिक्कतों में भी डाला है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो 2007 के बाद पिछले 24 घंटे के भीतर ये दूसरी सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 2007 के बाद 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। रविवार को मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, शहर में रविवार सुबह 8.30 बजे तक 74 मिमी की लगातार बारिश दर्ज की गई है। ये 2007 के बाद से इस अवधि की दूसरी सबसे ज्यादा बारिश है।

दिल्ली-एनसीआर में लगातार दो दिनों से बारिश का दौर जारी है। शनिवार और रविवार को दिनभर बारिश रुक-रुक कर लगातार जारी रही। इसके चलते पारा भी काफी लुढ़क गया। दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में जाम और जलभराव भी देखा गया।

वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार से दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में बारिश की ज्यादा संभावना नहीं है। ऐसे में कल से दिल्लीवासियों को इससे थोड़ी राहत मिल सकती है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   10 Oct 2022 1:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story