- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Delhi: Rs 1 crore recovered from youth-girl at metro station, investigation continues
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली : मेट्रो स्टेशन पर युवक-युवती से 1 करोड़ रुपये बरामद, छानबीन जारी

हाईलाइट
- दिल्ली : मेट्रो स्टेशन पर युवक-युवती से 1 करोड़ रुपये बरामद, छानबीन जारी
नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी के एक मेट्रो स्टेशन पर शुक्रवार को युवक-युवती के कब्जे से एक करोड़ रुपये बरामद होने पर सनसनी फैल गई। दिल्ली मेट्रो के किसी यात्री के पास से जब्त अब तक की यह सबसे बड़ी रकम बताई जा रही है।
मेट्रो की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने पूरे मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दी है। आयकर विभाग की टीम आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
सीआईएसएफ के प्रवक्ता (सहायक महानिरीक्षक) हेमेंद्र सिंह ने शुक्रवार को यह जानकारी आईएएनएस को दी। उनके मुताबिक, इतनी बड़ी रकम की बरामदगी दिन में करीब 11 बजे के आसपास हुई। युवक-युवती को उस वक्त पकड़ा गया, जब वे एक करोड़ एक हजार रुपये के साथ जंगपुरा मेट्रो स्टेशन पर पहुंचे।
सीआईएसएफ ने युवक-युवती के सामान की जब गहराई से छानबीन की, तो यह रकम बरामद हुई। इतनी बड़ी रकम के बारे में संदिग्ध युवक-युवती कोई संतोषजनक जबाब नहीं दे पाए। युवक का नाम विकास चौहान (20) और युवती का नाम आरती (20) है।
सीआईएसएफ प्रवक्ता ने आईएएनएस को आगे बताया, विकास चौहान राजस्थान के शुकूरपुर का रहने वाला है। उसके साथ पकड़ी गई युवती मध्य प्रदेश के जबलपुर की रहने वाली है।
मेट्रो स्टेशन पर इतनी बड़ी मात्रा में भारतीय मुद्रा मिलने की सूचना पाकर सीआईएसएफ के महानिरीक्षक (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) सुधीर कुमार, दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन और सीआईएसएफ के उप-महानिरीक्षक रघुवीर लाल भी मौके पर पहुंचे। पूछताछ के दौरान संदिग्ध युवक-युवती के जवाब से दोनों अधिकारी जब संतुष्ट नहीं हुए तो उन्होंने इसकी सूचना आयकर अधिकारियों को दे दी।
आयकर विभाग की टीमें फिलहाल छानबीन में जुटी हैं। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि युवक-युवती को एक करोड़ एक हजार रुपये किसने दिये थे? ये रुपये कहां से भेजे गए थे और कहां पहुंचाए जाने थे?
आईएएनएस को विश्वस्त सूत्रों से पता लगा है कि पकड़ी गई युवती को ये रुपये मध्य प्रदेश में किसी ने दिए थे। कहा गया कि इस बैग को दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में लेकर पहुंचाया जाना था। युवक-युवतीरुपयों से भरे बैग को चांदनी चौक पहुंचा पाते, उससे पहले ही पकड़ लिए गए। जांच में इस बात के भी संकेत मिले हैं कि ये रुपये हवाला के हो सकते हैं।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: झाबुआ में सच्चाई की जीत, देश भाजपा से निराश : कमलनाथ
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार उपचुनाव में राजग को झटका, एआईएमआईएम ने खोला खाता (राउंडअप)
दैनिक भास्कर हिंदी: रिजल्ट के बाद बोली कांग्रेस, जनादेश विनम्रता से स्वीकार, जनता को भ्रमित नहीं किया जा सकता
दैनिक भास्कर हिंदी: ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत की छलांग पर बोले पीएम- वर्ल्ड बैंक के इतिहास में ऐसा पहली बार