दिल्ली: स्कूल यूनिफॉर्म पहने बदमाशों ने बस में चाकू से की युवक की हत्या

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली कितनी महफूज है ये तो सभी जानते हैं, रेप, छेड़-छाड़, डकैती, लूट और हत्या वहां रोज की आम खबर हैं, लेकिन अब हालात इतने खराब हो गए हैं कि दिन दहाड़े लोगों कि हत्या हो रही है और हत्या का आरोप भी लगा है तो स्कूल यूनिफॉर्म पहने कुछ बच्चों पर। मामला दिल्ली के फ्रेंडस कॉलोनी इलाके का हैं, जहां स्कूल यूनिफॉर्म पहने बदमाशों ने चलती बस में चाकू से गोदककर एक युवक की हत्या कर दी। हत्या की वजह थी कि यूनिफॉर्म पहने बदमाशों ने युवक का मोबाइल चुराया था और इसी विरोध युवक कर रहा था, लेकिन युवकों ने बिना किसी डर के चाकू से हमला कर दिया और युवक की हत्या कर दी। ये बदमाश वाकई स्कूली बच्चे थे या सिर्फ जुर्म को अंजाम देने के लिए उन्होंने यूनिफॉर्म पहनी थी, इस बात का फिलहाल साफ तौर पर पता नहीं चल पाया है।
ऐसे दिया घटना को अंजाम
युवक इस बस में लाजपत नगर से सवार हुआ था। इसी बीच उसका मोबाइल फोन लूट लिया गया। शक के आधार पर वो युवक लूट का विरोध कर रहा था। उसी दौरान यूनिफॉर्म पहने आधा दर्जन युवकों ने चाकुओं से उस पर हमला कर दिया, लेकिन हत्या का विरोध करनी की हिम्मत कोई भी यात्री नहीं कर पाया। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। वहीं, फिलहाल मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक, हत्या की ये वारदात पंजाबी बाग से बदरपुर के बीच चलने वाली रूट संख्या 479 की क्लस्टर बस में हुई।
पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया ने बताया कि मामले में हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि स्कूल ड्रेस में नाबालिग जेबकतरों का गिरोह भी हो सकता है, पुलिस ने यह भी बताया है कि ऐसी ही घटनाएं पहले भी हो चुकी है।
Created On :   24 Nov 2017 3:59 PM IST