- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Delhi: sensation after finding body of woman in car in Lodhi Colony police station area
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली : लोधी कालोनी थाना क्षेत्र में कार में महिला का शव मिलने से सनसनी

हाईलाइट
- दिल्ली : लोधी कालोनी थाना क्षेत्र में कार में महिला का शव मिलने से सनसनी
नई दिल्ली, 5 मई (आईएएनएस)। मंगलवार को सुबह के वक्त लोधी कालोनी जैस पॉश इलाके में कार में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
महिला की अभी पहचान नहीं हो सकी है। कहा जा रहा है कि, महिला की हत्या गोली मारकर की गयी है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ ठोस कह पाने की स्थिति में नहीं है।
घटना की पुष्टि दक्षिणी जिले के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने की। उन्होंने कहा, महिला की उम्र 32 साल के आसपास है। उसका शव कार के अंदर मिला। शव को पोस्टमॉर्ट के लिए एम्स भेज दिया गया है। महिला की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। हत्या की वजह भी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही साफ हो पायेगी।
हालांकि अपुष्ट चर्चाओं के मुताबिक, महिला की हत्या गोली मारकर की गयी है। इसकी पुष्टि करने से फिलहाल पुलिस कन्नी काट रही है।
उल्लेखनीय है कि, लोधी कालोनी दिल्ली का पॉश इलाका है। यहां कार में महिला का शव मिलने से पूरी राजधानी में सनसनी फैल जाना भी स्वाभाविक था। डीसीपी के मुताबिक, इस बाबत लोधी कालोनी थाने में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। महिला की अभी तक पहचान भी नहीं हो सकी है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: ब्यॉज लॉकररुम मामले में एक छात्र हिरासत में, 20 से ज्यादा की पहचान हुई
दैनिक भास्कर हिंदी: Accident: मथुरा में सड़क हादसा, मप्र के छतरपुर के रहने वाले सात श्रमिकों की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: हंदवाड़ा एनकाउंटर: शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई, नम आंखों से बेटी और पत्नी ने किया सैल्यूट
दैनिक भास्कर हिंदी: घाघरा नदी में नहाते समय तीन डूबे, दो लापता
दैनिक भास्कर हिंदी: वाराणसी: BHU की कोरोना संक्रमित वैज्ञानिक का बेटा और पिता भी पॉजिटिव