भीमा कोरेगांव: सोमवार तक घर में ही नजरबंद रहेंगे 5 वामपंथी विचारक
- उन्हें अदालत ने फिलहाल इजाजत नहीं दी है
- सुप्रीम कोर्ट में फिर टली भीमा कोरेगांव मामले की सुनवाई
- सुरेंद्र गडलिंग खुद का पक्ष अदालत में रखना चाहते हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में गिरप्तार 5 वामपंथी विचारक सोमवार तक अपने घर में ही नजरबंद रहेंगे। बता दें कि इस मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई टल गई। अगली सुनवाई सोमवार यानी 17 सितंबर को होगी। एक वरिष्ठ वकील के मुताबिक गिरफ्तार सुरेंद्र गडलिंग खुद का पक्ष अदालत में रखना चाहते हैं। उन्हें फिलहाल इजाजत नहीं दी गई है, हालांकि उनके पास 25 साल का अनुभव भी है।
Five accused activists to continue to be in house arrest till September 17, when the Supreme Court will hear the matter. #BhimaKoregaonCase pic.twitter.com/yI3F9ZuWss
— ANI (@ANI) September 12, 2018
अलग-अलग स्थानों से किया था गिरफ्तार
बता दें कि भीमा कोरेगांव हिंसा से जुड़े मामले में देश के विभिन्न शहरों में पुणे पुलिस ने कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और माओवादी नेताओं के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया था।हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं में मानवाधिकार कार्यकर्ता और वकील सुधा भारद्वाज, सामाजिक कार्यकर्ता वेरनॉन गोंजाल्विस, प्रोफ़ेसर पी वरावरा राव, अरुण फरेरा और पत्रकार गौतम नवलखा शामिल हैं।
Created On :   12 Sept 2018 4:18 PM IST