दिल्ली हिंसा : बीएसएफ ने अपने जवान को 10 लाख रुपये का चेक दिया

Delhi violence: BSF gave check of Rs 10 lakh to its jawan
दिल्ली हिंसा : बीएसएफ ने अपने जवान को 10 लाख रुपये का चेक दिया
दिल्ली हिंसा : बीएसएफ ने अपने जवान को 10 लाख रुपये का चेक दिया
हाईलाइट
  • दिल्ली हिंसा : बीएसएफ ने अपने जवान को 10 लाख रुपये का चेक दिया

नई दिल्ली, 2 मार्च (आईएएनएस)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार को अपने जवान मोहम्मद अनीस को 10 लाख रुपये का चेक सौंपा। अनीस का घर बीते सप्ताह दिल्ली हिंसा में जलकर खाक हो गया था।

अनीस को बीएसएफ के महानिदेशक डी.के.उपाध्याय ने यहां मुख्यालय में चेक सौंपा।

अनीस, ओडिशा में तैनात हैं। वह रविवार को दिल्ली पहुंचे।

बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने शनिवार को अनीस के घर का दौरा किया। अनीस के घर के आग में खाक होने की खबर आईएएनएस ने सबसे पहले गुरुवार को दी। राठौर ने परिवार को फिर से घर बनाने में मदद का भरोसा दिया था।

आईएएनएस ने अनीस के चाचा मोहम्मद अहमद का गुरुवार को साक्षात्कार किया था। यह साक्षात्कार स्थिति सामान्य होने के एक दिन बाद किया गया।

अनीस का परिवार बिहार के मुंगेर जिले से है और चार दशक पहले वह राष्ट्रीय राजधानी में बस गया।

राठौर ने अनीस के खजुरी खास इलाके के घर का दौरा किया, जहां नौ अन्य घरों में भी भीड़ ने मंगलवार को आग लगा दी थी।

आईएएनएस से बातचीत में राठौर ने कहा, हम पूरी तरह से घर की मरम्मत कराएंगे और उसे वित्तीय मदद देंगे। हम उसकी दिल्ली में तैनाती करेंगे, जिससे उसको आसानी हो। हम उसकी राज्य सरकार से भी वित्तीय सहायता प्राप्त करने में मदद करेंगे।

अनीस के पिता मोहम्मद मुनीस ने परिवार के सदस्यों द्वारा अधजली चीजों को एकत्र किए जाने के दौरान आईएएनएस द्वारा स्टोरी कवर करने के लिए आभार जताया।

Created On :   2 March 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story