दिल्ली हिंसा : घायलों की अधिक संख्या की वजह से जीटीबी में सुविधाओं की कमी
- दिल्ली हिंसा : घायलों की अधिक संख्या की वजह से जीटीबी में सुविधाओं की कमी
नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)। गुरु तेग बहादुर अस्पताल का दावा है कि वह उत्तर पूर्व दिल्ली में हिसा में घायल लोगों के इलाज के लिए अच्छी तरह सुसज्जित है लेकिन सच्चाई यह है कि अस्पताल में इलाज की सुविधाओं का अभाव है।
दिलशाद गार्डेन स्थित अस्पताल मरीज को विभिन्न जांचों के लिए बाहर भेज रहा है।
पीठ में गोली लगने से घायल एक व्यक्ति ने आईएएनएस से कहा कि अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन काम नहीं कर रही है, इसलिए उसे पास के राजीव गांधी कैंसर अस्पताल में स्कैन के लिए भेजा गया।
उसके संबंधी ने कहा, सीटी स्कैन मशीन यहां काम नहीं कर रही है, इसलिए वे राजीव गांधी अस्पताल में भेज रहे हैं।
परिजनों को भी मृतकों के शव प्राप्त करने में दिक्कतें हुईं।
एक महिला ने आईएएनएस से कहा कि वह अपने संबंधी का शव प्राप्त करने के लिए सोमवार से इंतजार कर रही हैं, लेकिन कोई सुन नहीं रहा है।
महिला ने कहा, मैं अपने संबंधी का शव लेने के लिए सोमवार से इंतजार कर रही हूं, लेकिन अस्पताल का कोई व्यक्ति यह नहीं बता रहा कि पोस्टमार्टम में कितना समय लगेगा।
जीटीबी के चिकित्सा अधीक्षक सुनील कुमार ने कहा कि बीते रोज तकपोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन नहीं किया गया था। इसके लिए एक प्रक्रिया है, अन्यथा यह बाद में परिजनों के लिए, पुलिस के लिए और हमारे लिए कानूनी कार्रवाई में दिक्कत पैदा करेगा।
Created On :   26 Feb 2020 9:30 PM IST