दिल्ली हिंसा : केजरीवाल ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की

Delhi violence: Kejriwal meets injured in hospital
दिल्ली हिंसा : केजरीवाल ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की
दिल्ली हिंसा : केजरीवाल ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की
हाईलाइट
  • दिल्ली हिंसा : केजरीवाल ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की

नई दिल्ली, 25 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तरपूर्वी दिल्ली में जारी हिंसा में घायल लोगों से मंगलवार दोपहर गुरु तेग बहादुर(जीटीबी) अस्पताल में मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना।

मीडिया से बात करते हुए, केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने देखा कि काफी लोग गोली लगने से घायल हुए हैं। उन्होंने हालांकि जारी हिंसा पर चिंता जताई, जो दिल्ली के उत्तरपूर्व के कई क्षेत्रों में जारी है।

शनिवार रात से ही भड़की हिंसा में अबतक नौ लोगों की मौत हो गई है। मंगलवार को हिंसक घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि सोमवार को हिंसा में एक हेड कांस्टेबल समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी।

Created On :   25 Feb 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story