दिल्ली हिंसा : शरजील इमाम को 1 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया
- दिल्ली हिंसा : शरजील इमाम को 1 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया
नई दिल्ली, 3 सितम्बर (आईएएनएस)। दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को जेएनयू के स्कॉलर शरजील इमाम को दिल्ली हिंसा मामले में 1 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जिसे आतंकवाद विरोधी कानून के तहत गिरफ्तार किया गया था।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत ने कहा, जांच की प्रकृति और केस रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए आवेदन को मंजूरी दे दी गई है। आरोपी शरजील इमाम को 1 अक्टूबर, 2020 तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
31 अगस्त को अदालत ने इमाम को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था। रिमांड की अवधि के अंत में उसे गुरुवार को अदालत में पेश किया गया। इसके पहले भी उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा जा चुका है।
25 अगस्त को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इमाम को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत दंगे के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।
एएसएन/एएनएम
Created On :   3 Sept 2020 9:30 PM IST