दिल्ली का प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर 13 अक्टूबर से खुलेगा

Delhis famous Akshardham temple will open from October 13
दिल्ली का प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर 13 अक्टूबर से खुलेगा
दिल्ली का प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर 13 अक्टूबर से खुलेगा
हाईलाइट
  • दिल्ली का प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर 13 अक्टूबर से खुलेगा

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। कोरोनावायरस महामारी के प्रसार मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन में अक्षरधाम मंदिर में आगंतुक के प्रवेश पर प्रतिबंध लग गया था, जिसके बाद इसे 13 अक्टूबर को फिर से आगंतुक के लिए खोल दिया जाएगा।

हालांकि, महामारी के कारण मंदिर के प्रवेश समय में कुछ बदलाव होंगे। मंदिर प्रबंधन का कहना है शुरू में मंदिर में प्रवेश का समय शाम 5:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक होगा।

एक बयान में कहा गया है, सभी आगंतुक मंदिर दर्शन का आनंद ले सकेंगे। शाम 7:15 बजे वाटर शो, गार्डन, फूड कोर्ट, किताबें और उपहार केंद्र सभी आगंतुकों के लिए उपलब्ध होंगे। हालांकि, अभिषेक पूजा और सभी प्रदर्शन अभी भी अस्थायी रूप से बंद रहेंगे।

मंदिर प्रबंधन ने अपने बयान में कहा कि आगंतुकों को सरकारी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा, जिसमें मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना प्रमुख है।

एवाईवी/जेएनएस

Created On :   4 Oct 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story